अमरावती : आंध्र प्रदेश के प्रकाशम के मंडल के पुल्ललचेरुवु स्थित सरकारी शराब की दुकान में गुरुवार को कुछ शराब प्रेमियों ने ‘मेंशन हाउस’ की बोतलें खरीदीं।
गिलास, पानी और कुछ खाने का सामान लेकर पीने के लिए तैयार हो गये। शराव की बोतल खोलते ही उसमें एक जहरीला बिच्छू दिखाई दिया। यह देखकर शराब प्रेमी के होश उड़ गये। कुछ घबरा गये।
हम आमतौर पर मिलावट शराब देखते हैं। मगर शराब की बोतल में इस प्रकार जहरीले कीड़े कैसे रहते/आते हैं? 150 रुपये और 200 रुपये में “स्पेशल स्टेटस”, “गोल्ड मॉडल” और “प्रेसिडेंट मॉडल”मिल रहे हैं। मगर इस तरह जहरीले कीड़ों के साथ शराब की सील बंद होकर बोतलें कैसे आते हैं? शराब प्रेमी संबंधित विभाग के अधिकारियों से इस घटना की जांच कर उचित कार्रवाई करने का आग्रह कर रहे हैं।