हैदराबाद: देशभर में कोरोना के मामले बढ़ते और घटते जा रहे हैं। तीन दिन पहले तीन हजार तक से अधिक मामले दर्ज किये गये और पिछले दो दिनों में से तीन हजार से कम मामले दर्ज हुए। दिल्ली जैसे राज्यों में जहां सबसे ज्यादा कोविड के मामले दर्ज किये गये, वहीं तेलुगु राज्यों में नाम मात्र मामले दर्ज किये गये हैं।
तेलंगाना में गुरुवार को 39 मामले दर्ज किये गये। वहीं अकेले हैदराबाद शहर में 28 मामले सामने आये हैं। प्रदेश में वर्तमान पॉजिटिव दर 0.3 फीसदी है। तेलंगाना में अब तक 7 लाख 92 हजार 474 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं और 4111 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी हैं। पिछले दो महीने से तेलंगाना में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। तेलंगाना में ठीक होने वालों की कुल संख्या 7,87,961 तक पहुंच गई। फिलहाल 402 लोगों का इलाज चल रहा है।
तेलंगाना में रिकवरी दर 99.43 फीसदी और मृत्यु दर 0.51 फीसदी है। तेलंगाना में गुरुवार को 13,422 नमूनों की जांच की गई। इसके साथ ही अब तक 3.47 करोड़ कोरोना टेस्ट किये जा चुके हैं। हर दस लाख की आबादी पर 9.34 लाख कोरोना टेस्ट किये गये। स्वास्थ्य विभाग ने सभी को टीका लगवाने और सावधानी बरतने की सलाह दी है।
तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई ने तेलंगाना में कोरोना मामलों के लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सुझाव दिया कि कोरोना मामलों की निगरानी और परीक्षण जारी रखी जानी चाहिए। समूहों में परीक्षण बढ़ाया जाये। जीनोम सीक्वेंसिंग करते हुए जानना चाहते हैं कि क्या नये वेरिएंट का खतरा है या नहीं। मास्क पहनने और टीके की दो खुराक लेने की सलाह दी गई। योग्य बच्चों को टीका लगवाने का सुझाव दिया। हो सके तो बूस्टर खुराक लेनी का भी सुझाव दिया गया। कोरोना अभी भी हमारे बीच है। महामारी से हम सबको सबक लेनी के जरूरत है।