हैदराबाद (डॉ संगीता शर्मा की रिपोर्ट): सूत्रधार साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था भारत हैदराबाद द्वारा गत दिनों 31वीं मासिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जारी प्रेस विज्ञप्ति में कार्यकारी संयोजिका डॉ संगीता शर्मा ने बताया कि यह गोष्ठी सूत्रधार संस्था की संस्थापिका सरिता सुराणा के पतिदेव बिमल जी सुराणा के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा के रूप में आयोजित की गई।
संस्था द्वारा 13 नवम्बर को उद्घाटन समारोह, पुस्तक लोकार्पण एवं कवि सम्मेलन का एक बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था, जिसकी तैयारी में बिमल जी ने अपना संपूर्ण योगदान दिया था और कार्यक्रम के 4 दिन पूर्व 9 तारीख को सुबह ही उनका असामयिक निधन हो गया। जब मंच पर यह दुखद समाचार मिला तो सभी स्तब्ध रह गए, चारों ओर शोक की लहर छा गई।
श्रद्धांजलि सभा में सुहास भटनागर, तृप्ति मिश्रा, दर्शन सिंह, मंजुला दूसी (हैदराबाद), श्रीमती सुशीला चनानी और श्रीमती हिम्मत चौरड़िया (कोलकाता), भारती बिहानी (सिलीगुड़ी) आदि उपस्थित थे। सभी ने दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा और अपने-अपने शब्दों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
डॉ संगीता शर्मा ने गोष्ठी का संचालन किया और कहा कि विधि के विधान को कोई नहीं टाल सकता। इस दुःख की घड़ी में समस्त सूत्रधार साहित्यिक परिवार सरिता जी के साथ है। उन्हें हिम्मत और धैर्य रखना होगा। पूरे देश भर से प्रतिष्ठित साहित्यकारों ने अपने श्रद्धांजलि संदेश भेजे।