हैदराबाद : पोट्टि श्रीरामुलू तेलुगु विश्वविद्यालय का 15वां दीक्षांत समारोह बुधवार को रवींद्र भारती में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस दौरान डॉ बीआर अंबेडकर सार्वत्रिक विश्वविद्यालय में कार्यरत दाइदा याकेश को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई। दीक्षांत समारोह में अनके छात्रों को उपाधि प्रदान की गई। याकेश ने पोट्टि श्रीरामुलु तेलुगु विश्वविद्यालय सामाजिक विज्ञान और पत्रकारिता विभाग विभाग के प्रोफेसर सत्य रेड्डी की देखरेख ‘तेलंगाना आंदोलन में पत्रकारों की भूमिका’ विषय पर शोध कार्य किया।
गौरतलब है कि याकेश वरंगल जिले के नेल्लीकुदुरु मंडल मुख्यालय निवासी है। वह किसी भी विषय की तहत तक जाते और उसका अच्छी तरह से अध्ययन करते हैं। इससे पहले वे पत्रकार के रूप में अनेक मीडिया संस्थानों में काम किया। इसीलिए पत्रकारिता पर ही शोध करने का फैसला किया।
याकेश ने पृथक तेलंगाना आंदोलन के दौरान पत्रकारों के साथ किये गये भेदभाव, प्रतिबंधों और कठिनाइयों का सामना किया और उसे नजदीकी से देखा। उसी अनुभव के आधार पर याकेश ने ‘तेलंगाना आंदोलन में पत्रकारों की भूमिका’ विषय पर पीएचडी करने का फैसला किया। इस दौरान डॉ याकेश ने इस कार्य में सहयोग करने वाले सभी के प्रति आभार व्यक्त किया, जिसके कारण पीएचडी की उपाधि मिल पाई है। साथ ही याकेश ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज उनका सपना साकर हुआ है।