युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच: कवियों की एक शाम-देश की आजादी के नाम

हैदराबाद : युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच (पंजीकृत न्यास) आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना राज्य शाखा की वर्चुअल इक्कीसवीं काव्य गोष्ठी 15 अगस्त को आयोजित की गई। डॉ. रमा द्विवेदी (अध्यक्ष, तेलंगाना एवं आंध्र प्रदेश शाखा ) एवं महासचिव सरिता दीक्षित ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यह काव्य गोष्ठी संस्था के राष्ट्रीय महासचिव ओम प्रकाश शुक्ल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

कार्यक्रम का शुभारम्भ सरिता दीक्षित द्वारा मधुर स्वर में सरस्वती वंदना से हुई। प्रदेश अध्यक्ष डॉ रमा द्विवेदी ने संस्था का परिचय दिया एवं सभी अतिथियों का शब्द पुष्पों से स्वागत किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी रचनाकारों ने राष्ट्र भक्ति से सराबोर सुंदर – सरस रचनाओं का काव्य पाठ करके वातावरण को मनमोहक बना दिया।

सर्वप्रथम पूनम झा ने अपने सपनों के भारत की कल्पना पर आधारित रचना प्रस्तुत की। वहीं डॉ राशि सिन्हा (बोकारो)ने वसुंधरा की पीड़ा का वर्णन करते हुए अपनी रचना के माध्यम से कुछ प्रश्न भी हमारे समक्ष रखे। विनोद गिरि अनोखा ने अपनी भोजपुरी गेय रचना से मंच पर समां बांध दिया।

यह भी पढ़ें-

दर्शन सिंह के देश प्रेम की अभिव्यक्ति उनकी रचना में स्पष्ट दिखाई दी। अंजना शुक्ल (रांची ) ने वियोग रस पर एक मार्मिक रचना सुनाई। शारदा मद्रा (दिल्ली ) ने अपने सुमधुर स्वर में राष्ट्र प्रेम पर आधारित रचना प्रस्तुत की। वहीं विनीता शर्मा ने अपनी सुंदर रचना के माध्यम से सीमा के कर्मठ सिपाहियों के संघर्षशील जीवन का दर्शन कराया।

शकुंतला मिश्रा ने युद्ध मे ज़ख्मी सैनिको की व्यथा को अपनी रचना से प्रस्तुत किया।सुषमा देवी ने भी व्याकुल वसुंधरा के दर्द को अपनी रचना में उभारा। जबकि प्रियंका पांडे ने अपनी रचना में तेलंगाना के वीर-वीरांगनाओं के बलिदानों की भूमिका समझाई।

चंद्रलता यादव ( दिल्ली ) ने अखंड भारत की अभिकल्पना को अपनी रचना का माध्यम बनाया। सुरभि दत्त की रचना में श्रेष्ठ भारत की अभिलाषा परिलक्षित हुई।डॉ संगीता पांडे ने ‘अखबार’ रचना के माध्यम से अपनी भावनाएँ प्रगट कीं। डॉ रमा द्विवेदी ने अपने गीत में देश की रक्षा में तैनात सैनिकों के जीवन का मार्मिक वर्णन किया। वहीं सरिता दीक्षित ने अपनी रचना के माध्यम से राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। कुल मिलाकर यह कार्यक्रम देश भक्ति के रंग से ओतप्रोत एक खुशनुमा यादगार शाम बन गई।

युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच के राष्ट्रीय महासचिव ओम प्रकाश शुक्ल (दिल्ली) ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित आज की काव्य गोष्ठी अत्यंत सफल रही और सभी की रचनाएँ देश प्रेम से ओतप्रोत भावपूर्ण, ओजस्वी और मर्मस्पर्शी रहीं।

उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की और अध्यक्षीय काव्यपाठ में अपनी रचना में अपने देश और जन्मभूमि का सुंदर गुणगान किया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव सरिता दीक्षित ने किया। तकनीकी सहयोग रश्मि तिवारी ने किया। डॉ. संगीता पांडे के आभार ज्ञापन से आयोजन समाप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X