हैदराबाद : वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (वाईएसआरटीपी) की अध्यक्ष और दिवंगत मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी की बेटी वाईएस शर्मिला ने तेलंगाना के एक मंत्री के खिलाफ गंभीर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि असंस्कृति कुत्ते टीआरएस सरकार में हैं। सवाल किया कि क्या उस कुत्ते को मां और बहन नहीं है? इस कुत्ते का और तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी कविता का क्या रिश्ता है? साथ ही कहा कि कुत्ते को कुत्ते की बुद्धी कहां से जाती है। चांद को देखकर कुत्ते भौंकते रहते हैं। ऐसे कुत्तों की परवाह करने की मुझे जरूरत नहीं है।
आपको बता दें कि तेलंगाना के कृषि मंत्री सिंगिरेड्डी निरंजन रेड्डी ने नागरकर्नूल में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि अगर मौजूदा कानून के तहत नौकरी के विज्ञापन दिये गये तो गैर-स्थानीय कोटे के तहत 20 प्रतिशत नौकरियां फिर से आंध्र प्रदेश वालों को मिल जाएंगी। इसलिए केसीआर राष्ट्रपति के पास गये और कानून में संशोधन किया है। अब 95 फीसदी नौकरियां स्थानीय लोगों को मिल जाएगी। केसीआर ने समझदारी से काम किया है। इसके चलते 95 फीसदी नौकरियां हमारे बच्चों को मिल जाएगी।
इसी बीच बेरोजगारी के मुद्दे पर बोलते हुए निरंजन रेड्डी ने वाईएसआरटीपी प्रमुख शर्मिला पर अपमानजनक टिप्पणी की। अब हर मंगलवार एक साली (तेलुगु-मरदलु) नौकरियों की मांग करते हुए बाहर निकली है। इतना ही नहीं अब वह हर मंगलवार को दीक्षा (एक दिन का अनशन) भी कर रही हैं। इसे बेरोजगारों के लिए दीक्षा का नाम दिया गया है।
वाईएस शर्मिला ने गुरुवार को इब्राहिमपट्टणम में पदयात्रा के नौवें दिन मंत्री निरंजन रेड्डी द्वारा की गई टिप्पणी पर उसी स्तर पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कुत्तों को पद मिलने पर भी कुत्ते की बुद्धी नहीं जा रही है। सवाल किया कि उस कुत्ते को केसीआर की बेटी कविता रिश्ते में क्या लगती है? ऐसे कुत्तों को भगाने के दिन जल्द ही आने वाले हैं। वाईएस शर्मिला की पदयात्रा सौ किलोमीटर पुरी हुई है। इस समय उनकी तेलंगाना में पदयात्रा कर रही है।
