हैदराबाद : वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला ने एक बार फिर केसीआर सरकार पर शॉकिंग कमैंट्स (shocking comments) किया है। शर्मिला ने ‘मेघा’ कंपनी को निशाना साधते हुए केसीआर सरकार की जमकर खिंचाई की है।
शर्मिला ने कहा कि कर्मचारियों के वेतन के लिए केसीआर के पास पैसा नहीं है। योजनाओं के लिए पैसा नहीं है। मगर ‘मेघा’ कंपनी को देने के लिए पैसों की बाढ़ आ रही है। केसीआर साहब शासन देश में ही महान है। शर्मिला ने कलेश्वरम ने परियोजना की लागत व्यय बढ़ाने के लिए लिये गये फैसले की भी कड़ी आलोचना की है।
वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की अध्यक्ष ने केसीआर की आलोचना करते हुए कहा, “राजा चाहे तो मारों की कमी नहीं है। इसी तरह केसीआर साहब कालेश्वरम परियोजना निर्माण की लागत व्यय को दिन प्रतिदिन बढ़ाते ही जा रहे हैं। 38,500 करोड़ लागत व्यय से शुरू हुआ कालेश्वरम परियोजना अब 1.20 लाख करोड़ रुपये किया गया है।”
शर्मिला आगे कहा, “सरकार के पास कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसा नहीं है। छात्रों को फीस पुनर्भुतान के लिए पैसा नहीं है। किसान कर्ज माफ के लिए पैसा नहीं है। कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने के लिए सरकारी जमीन बेच रहे हैं। मगर मेघा परियोजनाओं को देने के लिए कर्ज लेकर केसीआर साहब धन राशि को लूटा रहे हैं। वाह, आपका मेघा शासन देश में ही महान है केसीआर साहब।”