हैदराबाद : वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (YSRTP) की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला ने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) और उनके बेटे व मंत्री केटी रामाराव (केटीआर) पर गंभीर टिप्पणी की है। मंगलवार को निजामाबाद में तेलंगाना विश्वविद्यालय में उन्होंने मीडिया से कहा कि मुख्यमंत्री केसीआर तेलंगाना के बेरोजगार युवाओँ को धोखा दे रहे हैं।
वाईएस शर्मिला ने सवाल किया, “तेलंगाना के युवाओं को 5 फीसदी नौकरियां और आपके परिवार को सौ फीसदी नौकरियां? केटीआर जी यह अत्यंत शर्म की बात है। विधानसभा में दिये गये बयान पर आपको शर्म आनी चाहिए।”
शर्मिला ने केटीआर द्वारा विधानसभा में तेलंगाना के लोगों को आलसी कहे जाने पर आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा, “तेलंगाना के लोग आलसी नहीं हैं। मुख्यमंत्री केसीआर आलसी है। फार्म हाउस में रहते हैं। आपके घर में 100 से 100 फीसदी यानी पांच लोगों को पांच नौकरियां हैं। मगर तेलंगाना के युवाओं को पांच फीसदी से कम नौकरियां कहना शर्म की बात है।”
वाईएस शर्मिला आगे ने कहा, “तेलंगाना विश्वविद्यालय में 20 प्रोफेसर चाहिए। मगर इस समय केवल छह हैं। पुलिस विभाग में 67 फीसदी पद खाली है। तेलंगाना के हर विश्वविद्यालय की यही स्थिति है। प्रदेश के विश्वविद्यालयों को खाली बना दिया है। कहा जा रहा है कि कुलपति पद के लिए 2 करोड़ रुपये खर्च किया है। अब यह सोच रहे है कि उस रकम को कैसे हासिल किया जाये।”