अमरावती : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने अनंतपुर जिले में आयोजित किसान दिवस पर तेलंगाना के साथ उठे जल विवाद पर गंभीर/कठोर टिप्पणी की है। साथ ही सवाल किया कि हमें आवंटित हिस्से के पानी का उपयोग करे तो कैसे गलत होता है? यदि जल स्तर 796 फीट हो तो तेलंगाना बिजली का उत्पाद कर सकता है। ऐसे समय में रायलसीमा लिफ्ट सिंचाई परियोजना से हमारे हिस्से के पानी का हम उपयोग किया गया तो किसी को आपत्ति क्यों है?
वहीं, तेलंगाना की राजनीति में सक्रिय नहीं होने पर भी सीएम जगन ने दिलचस्प टिप्पणी की है। जगन ने कहा कि उनका किसी भी पड़ोसी राज्य से मतभेद नहीं होना/रहना चाहते हैं। पीने के पानी और किसान के सिंचाई जल देने और लेने के लिए हम सबको एक होना चाहिए। ऐसे समय में पानी के लेकर उठे या उठाये गये राजनीति को होते देखकर ही बोलना पड़ रहा है। वाईएसआरसीपी या जगन यही चाहते हैं कि वह पड़ोसी राज्यों से अच्छे संबंध रहे।
जगन ने कहा कि वहां के लोग अच्छे रहे और यहां के लोग भी अच्छे रहना चाहिए। इसके लिए शासकों के बीच अच्छे संबंध होना चाहिए। इसलिए तेलंगाना की राजनीति में उंगली नहीं डाली है। कर्नाटक की राजनीति में भी उंगली नहीं की। तमिलनाडु में उंगली नहीं डाली है।
साथ ही जगन ने साफ कर दिया कि वह आने वाले दिनों में भी पड़ोसी राज्यों में उंगली नहीं डालेंगे। राज्यों के बीच अच्छे संबंध रहना चाहिए। हर समस्या का हमें मिलकर सामना करना चाहिए। भगवान की कृपा से इस बार अच्छी बारिश हो। किसानों को और अच्छा करने का मौका मिले यही मेरी भगवान से प्रार्थना है।
इस दौरान वाईएस जगन ने इडुपुलपाया में दिवंगत वाईएसआर की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और प्रार्थना कार्यक्रम में भाग लिया। इससे पहले वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला और मानद अध्यक्ष विजयम्मा ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।