हैदराबाद : श्री गुजराती प्रगति समाज द्वारा संचालित प्रगति महाविद्यालय की 4/1 एनसीसी कम्पनी, तेलंगाना बटालियन एनसीसी एवं तेलंगाना बुद्धिजीवी मंच हैदराबाद के संयुक्त तत्वावधान में विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली एवं कार्यक्रम का अयोजन भव्य रुप से किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एर्रागड्डा छाती अस्पताल के सुप्रसिद्ध पुल्मोनोलजिस्ट, फेफड़ों एवं छाती विशेषज्ञ डॉ प्रमोद कुमार एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, हैदराबाद शहर के अध्यक्ष डॉ टी दयाल सिंह बतौर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ ए माधवीलता, बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष डॉ राज नारायण मुदिराज, एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ टी पी सिंह, लायंस क्लब हैदराबाद (दक्षिण) के निदेशक प्रेमचंद मुनोत जैन, राजगोपालन, अमित सिंह, वी वी रेड्डी, मंच के संयोजक के श्यामराव, के सदानंद स्वामि, तेलंगाना बटालियन एनसीसी के हविलदार बराल, जसवीर सिंह एवं भारी संख्या में एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में प्राचार्या ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि इस क्षय रोग के लक्षणों से सतर्क रहना चाहिए। बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष डॉ राज नारायण ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था द्वारा संचालित कार्यक्रमों से अवगत कराया। मुख्य अतिथि डॉ टी दयाल सिंह ने कहा कि इस बीमारी को लेकर समाज में जागरुकता फैलाने की आवश्यकता है।
डॉ टी प्रमोद सिंह ने अपने वक्तव्य में इस बीमारी के लक्षणों की जिक्र करते हुए कहा कि यदि किसी को दो सप्ताह से खांसी हो, वजन कम होना, रात में पसीना आना आदि लक्षण हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि यह बीमारी विश्व स्तर पर भारी संख्या में लोगों की मृत्यु का कारण बन गई है। इसका इलाज़ यही है कि समय के रहते डॉक्टर से संपर्क करें और उनके द्वारा बताई गई दवाइयों का सेवन करें। अन्यथा इसके दुष्परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
रैली में क्षय रोग जागरुकता के नारे एवं भारतमाता की जय के नारों के साथ पोस्टर्स हाथ में लेकर रैली को सफल बनाया। कार्यक्रम का संचालन कैप्टन डॉ टी पी सिंह ने किया और अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।