वर्ल्ड कप 2023: प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड के ये खिलाड़ी हैं दावेदार

हैदराबाद: विवार को वर्ल्ड कप 2023 का भारतीय और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबिला होगा। वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टक्कर हुई थी। भारत लगातार 10 और ऑस्ट्रेलिया लगातार 8 मैच जीत चुका है। फाइनल के साथ ही लोगों को अवॉर्ड को लेकर भी उत्सुकता है। वर्ल्ड कप के बेस्ट परफॉर्मर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिलता है। इस बार अवॉर्ड के 5 दावेदार हैं।

विराट कोहली एक वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं। 10 मैच में उनके नाम 711 रन हैं। यही वजह है कि विराट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के सबसे बड़े दावेदार है। उनके अलावा किसी खिलाड़ी के नाम 600 रन भी नहीं हैं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा कमाल की बॉलिंग कर रहे हैं। वह सेमीफाइनल में जरूर फेल रहे हैं, लेकिन ग्रुप राउंड में उन्होंने लगातार तीन मैच में 4-4 विकेट लिए हैं। उसके बाद लगातार दो मैच में 3-3 विकेट झटके। जम्पा शुरुआत दो मैच में फेल रहे और ऑस्ट्रेलिया को करारी हार मिली थी।

भारत के शुरुआती 4 मैचों में नहीं खेलने वाले मोहम्मद शमी की गेंद से आग निकल रही है। 6 मैच में उनके नाम 23 विकेट हैं। वह एक वनडे में 7 विकेट लेने वाले भारत एकमात्र गेंदबाज हैं। वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले बॉलर भी बन चुके हैं। यही वजह है कि शमी को किसी से कम नहीं आंका जा सकता।

डेवि़ड वॉर्नर लगातार ऑस्ट्रेलिया को विस्फोटक शुरुआत दिला रहे हैं। सेमीफाइनल के मुश्किल विकेट पर भी उन्होंने तेजी से रन बनाए। 10 मैच में उनके नाम 108 के स्ट्राइक रेट से 528 रन हैं। अगर फाइनल में भी उनका बल्ला चलता है तो यह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीत सकते हैं।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम टूर्नामेंट में बड़ी-बड़ी पारियां नहीं हैं। वह बैटिंग पावरप्ले में ही मैच को विपक्षी टीम से दूर कर देते हैं। रोहित अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 28 छक्के मार चुके हैं। 550 रन में 446 रन उनकी बाउंड्री से हैं। इसके साथ ही कप्तानी भी कमाल की है। ऐसे में रोहित शर्मा भी अवॉर्ड के बड़े दावेदार हैं। इसके अलावा फाइनल मैच प्रदर्शन भी खिलाड़ी के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड में अहम भूमिका निभा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X