विश्व कप 2023: टॉस हारकर भी भारत ने जीता आधा मैच, यह है इसकी वजह

हैदराबाद: विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंदआ मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी है।

आईसीसी वनडे विश्व कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 साल बाद टकरा रहे है। इसी क्रम में टॉस हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि यदि हम वैसे भी पहले बल्लेवाजे करने वाले थे। अर्थात टॉस जीतने की आवश्यकता नहीं पड़ी है।

फाइनल तक पहुंचने के लिए पूरे टूर्नामेंट में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने धमाकेदार खेल दिखाया है। टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम अब तक अजेय रही है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है।

वहीं ऑस्टेलिया ने भी शुरुआत के अपने दो मैच गंवाने के बाद बेहतरीन वापसी करते हुए फाइनल में प्रवेश किया है। भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम को और ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को पटखनी दी थी।

विश्व कप के फाइनल में दोनों टीम

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज है।

ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा और जोश हेजलवुड है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X