हैदराबाद: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की एक महिला कांस्टेबल ने हैदराबाद के बेगमपेट रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में सवार होने की कोशिश कर रही एक महिला यात्री की जान बचाई। महिला यात्री की जान बचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना मंगलवार को उस समय हुई जब एक महिला यात्री रेलवे स्टेशन से चलने वाली लिंगमपल्ली-फलकनुमा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होने की कोशिश कर रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार, आरपीएफ कांस्टेबल के सनिता ने महिला यात्री को चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करते देखा। जैसे ही ट्रेन ने गति पकड़ी तो यात्री के नीचे गिरने का खतरा था। सूझबूझ का परिचय देते हुए महिला कांस्टेबल यात्री की जान बचाने के लिए दौड़ पड़ी। उन्होंने यात्री को पकड़कर बाहर खींच लिया, जिससे उसकी जान बच गई।
महिला यात्री सरस्वती को सफलतापूर्वक बचा लिया गया और एक संभावित दुर्घटना टल गई। मिशन ‘जीवन रक्षा’ के तहत आरपीएफ के जवानों ने अपनी जान जोखिम में डालकर इस साल दो यात्रियों की जान बचाई है।
Hats off to Kumari Sanita whose readiness worked like a shield and protected a lady passenger from imminent danger at Begumpet railway station.#JeevanRaksha #WeServeAndProtect pic.twitter.com/1LwqFZdl1s
— RPF INDIA (@RPF_INDIA) May 31, 2023
दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अरुण कुमार जैन ने सनिता को उसकी समय पर बधाई दी। जब रेल यात्री की जान बच गई। उन्होंने महिला कांस्टेबल द्वारा दिखाई गई बहादुरी और सतर्कता की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की कार्य से न केवल हमारे रेलवे सुरक्षा बल का मनोबल बढ़ता है, बल्कि अन्य रेलवे कर्मचारियों को भी इस तरह के प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। (एजेंसियां)