हैदराबाद : हम अब तक सुनते और देखते आये है कि शराबी पति पत्नी की पिटाई करता है। अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर पत्नी को प्रताड़ित करता है। लड़की पैदा होते ही बेटी तथा पत्नी को माइके छोड़ देता है। यह गलत है, मगर आम बात है। लेकिन यहां सीन रिवर्स है। तेलंगाना के मंचिरियाल जिले में हर दिन किसी न किसी बहाने एक महिला द्वारा पति की पिटाई किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पति के माता-पिता से बात करें या काम से घर देर आने पर भी वह पति की बेरहमी से धुलाई करती है। इस दौरान वह जो हाथ मिला उससे मारती है। केवल अकेले में ही नहीं बच्चों के सामने भी पति की पिटाई करती आई है।
पत्नी की मार को बर्दाश्त न कर एक दिन वह जहर पी लिया। यह देख परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती किया। सात दिन इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि पत्नी की पिटाई को बर्दाश्त न कर ही आत्महत्या की कोशिश की या पत्नी ने ही जबरन उसे जहर पिलाया? यह सब अब मिस्ट्री है। सीन रिवर्स की यह घटना के तेलंगाना के मंचीरियाल जिले के सीसीसी नसपुर गांव में प्रकाश में आई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मंचिरियाल जिले के सीसीसी नसपुर गांव निवासी मुस्तफा और रुबीना दंपत्ति है। पता चला है कि रुबीना पति को हर दिन किसी न किसी बात को लेकर गंदी-गंदी गाली देती और पिटाई करती थी। वह बच्चों के सामने ही पति को मारती थी। पति को लाठी और सलाखों से बेहरमी से पिटाई करती थी। मुस्तफा अपने माता-पिता से बातचीत करने या खदान काम पर से देर घर आये तो भी बेरहमी से पिटाई करती थी। मुस्तफा के परिजनों ने आरोप लगाया कि इस महीने की 2 तारीख को एक बार फिर उसने पति को बेरहमी से पिटाई की। लाठी और सलाखों से मारने के बाद उसे जहर पिलाकर हत्या करने का प्रयास किया।
परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि मुस्तफा की हालत चिंताजनक होने के मंचीरियाल अस्पताल में भर्ती किया गया। मगर हालत को देखने के बाद रुबीना बिना किसी को बताये अस्पताल से चली गई। मुस्तफा की मां ने बताया कि सात दिन के इलाज के बाद उसके बेटे की मौत हो गई है। उसने भी आरोप लगाया कि बहु रुबीना ने ही बेटे की बेरहमी से पिटाई की और जहर पिलाया है। मेरे बेटे की मौत के लिए मेरी बहु ही जिम्मेदार है।
हालांकि मुस्तफा की मौत के बाद हड़कंप मचाने वाले अनेक वीडियो सामने आये हैं। जब रुबीना उसकी पिटाई करती थी वह उसका सेलफोन में वीडियो बनाता था। अंधाधुंध हमला करने, लाठी और सलाखों से मारे जाने के वीडियो सामने आये हैं। मुस्तफा के सेल्फी वीडियो देखकर परिजन भी हैरान हैं कि उसकी पत्नी उसे इतने दिनों तक मारती रही है। मगर असल में क्या हुआ, पुलिस की जांच में खुलासा होना बाकी है। मुस्तफा के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।