
MIDHANI
हैदराबाद: विहंगम योग संत समाज, हैदराबाद की ओर से विश्व शांति वैदिक महायज्ञ एवं सत्संग का आयोजन श्रीमान प्रभाति लाल मुसद्दी लाल जी कोटवाले के निवास अलकापुरी में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ‘अ’ अंकित श्वेत ध्वजारोहण द्वारा किया गया।
स्वागत गान, मंगल गान एवं स्वर्वेद पाठ के पश्चात काशी वाराणसी से पधारे अन्तर्राष्ट्रीय प्रचारक संत किशनलाल जी शर्मा द्वारा विहंगम योग की विस्तार से व्याख्या की गई एवं उपस्थित जिज्ञासुओं को विहंगम योग की क्रियात्मक साधना का उपदेश दिया गया। तत्पश्चात संत श्री जी की उपस्थिति में बेंगलुरु से पधारे विद्यार्थी नीरज जी द्वारा वैदिक ऋचाओं के उच्चारण के साथ उपस्थित भक्तों ने हवन कुंड में आहुतियां प्रदान की।

MIDHANI
संत श्री जी ने हवन के महत्व को समझाते हुए कहा कि हवन यज्ञ हमारी प्राचीन सनातन संस्कृतिक क्रिया है जिसके द्वारा हमारी सभी शुभ मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। वातावरण शुद्ध होता है एवं घर परिवार में शांति बनी रहती है।

MIDHANI
कार्यक्रम का संचालन श्री श्याम सुन्दर अग्रवाल ने किया। यज्ञ प्रार्थना, आरती, शांति पाठ एवं महाप्रसाद के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। हवन सत्संग में श्रीमान द्वारिका प्रसाद, अशोक कुमार अग्रवाल, सुनील कुमार, दीपक अग्रवाल एवं परिवार के सदस्यों के साथ-साथ गुरु भाई शिव कुमार अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, सुशील अन्ने, काशी राम आदि उपस्थित रहे।
