हैदराबाद : वीणा वादिनी साहित्यिक समिति की ओर से अन्ताक्षरी कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह फिल्मों के गीतों पर आधारित था। यह आयोजन आर्य कन्या विद्यालय हाई स्कूल, सुल्तान बाजार में किया गया।
इस अन्ताक्षरी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती ज्ञानमोटे, हिन्दी अधिकारी (राजभाषा विभाग) हैदराबाद विश्वविद्यालय रही है। अन्ताक्षरी में चार टीमें बनाई गई और इन्हें हिन्दी गीतों के महान नायकों के नाम दिए गये। जैसे- लता मंगेशकर, मोहम्मद रफ़ी, आशा भोंसले और मुकेश। भाग लेने वाले चारों टीमों ने बहुत ही उत्साहवर्धक प्रदर्शन किया। अन्ताक्षरी में कार्यक्रम में 84 राउंड खेले गए और सभी टीमों का प्रदर्शन बहुत ही प्रशंसनीय रहा। हर टीम में लगभग 10 साहित्यकार शामिल थे।
यह भी पढ़ें-
इस कार्यक्रम में सुचित्रा चंद्र, डॉ पंकज मेहता, तृप्ति मिश्रा, भक्त राम, मधुरानी शर्मा, शीतल, शकुंतला त्रिपाठी, अनिल कुमार गुप्ता, टी अमर सिंह, गजानन पांडे, निर्मला दीक्षित, कमला मिश्रा, सत्यनारायण काकड़ा, विद्या दवे श्रीमाली, जयंत मिश्रा, नीलम शिवानी, डॉ प्रेमलता श्रीवास्तव, रवि वैद, गीता तिवारी, प्रदीप जाजू , हर्षलता दुघोडिया, सीताराम माने एवं अन्य ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन श्रुतिकांत भारती और सुधा ठाकुर ने किया। अन्त में सभी ने भोजन और फलाहार ग्रहण के पश्चात इस कार्यक्रम का समापन हुआ।
