हैदराबाद: टीआरएस विधायक वनमा वेंकटेश्वर राव के बेटे वनमा राघव राव को तेलंगाना हाईकोर्ट में जमानत मिल गई है। हाईकोर्ट ने वनमा राघव को सशर्त जमानत दी है। कोत्तागुडेम के टीआरएस पार्टी के विधायक वनिमा वेंकटेश्वरलु के बेटे वनमा राघव राव को रामकृष्ण के परिवार के आत्महत्या किये जाने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। राघव 61 दिनों से जेल में है।
हाईकोर्ट ने गुरुवार को मामले की सुनवाई के बाद राघव को सशर्त जमानत दे दी। उच्च न्यायालय ने कोत्तागुडेम निर्वाचन क्षेत्र में कहीं पर भी नहीं जाने की शर्त रखी है। साथ ही हर शनिवार को खम्मम वन टाउन थाने में हस्ताक्षर करने का निर्देश दिया है।
रामकृष्णा परिवार के आत्महत्या के बाद दो वीडियो जारी हुए। वीडियो में वनमा राघव की ओर से परेशान किये जाने का रामकृष्णा ने उल्लेख किया। यह देख वनमा राघव राव भूमिगत हो गया। उसे पकड़ने के लिए पुलिस की आठ टीमों ने उसकी तलाश की और आखिरकार गिरफ्तार कर लिया।
रामकृष्ण परिवार आत्महत्या मामले में रामकृष्ण की मां और बहन भी आरोपों का सामना कर रही हैं। हाल ही में रामकृष्ण की मां और बहन को भी जमानत मिली है।
आपको बता दें कि भद्रादी कोत्तोगुडेम के टीआरएस विधायक वनमा वेंकटेश्वर राव के पुत्र राघव की प्रताड़ना से तंग आकर रामकृष्णा परिवार आत्महत्या किया था। इस मामले से तेलंगाना में दहल उठा। राघव की प्रताड़ना से तंग आकर रामकृष्ण सुसाइड नोट लिखकर 3 जनवरी को पत्नी और दो बच्चों के साथ आत्महत्या किया था।