हैदराबाद: तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बुधवार से 12-14 साल के बच्चों को वैक्सीन दिया जाएगा। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। तेलंगाना स्वास्थ्य निदेशक श्रीनिवास राव ने कहा है कि 12-14 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण के लिए सब कुछ तैयार है। राज्य में 12 से 14 साल आयु के 17.23 लाख बच्चे हैं। केंद्रीय दिशानिर्देशों के अनुसार इन बच्चों को बुधवार से टीका लगाया जाएगा।
इसी तरह आंध्र प्रदेश में भी 12 से 14 साल के बच्चों में कोरोना वैक्सीन दिया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन दी जाएगी। प्रदेश में 14.90 लाख बच्चे हैं। वैक्सीन बच्चों को मुफ्त में दी जाएगी। देश के अन्य राज्यों में 12 से 14 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगवाई जाएगी। देश भर में 7.11 करोड़ बच्चे हैं।
इसी क्रम में 16 मार्च से ही 60 साल और इससे ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्ग टीके की एहतियाती तीसरी डोज भी दी जाएगी। पहले इस आयु वर्ग के उन्हीं लोगों को प्रिकॉशन डोज दी जा रही थी, जो गंभीर रोगों से पीड़ित थे। अब प्रिकॉशन डोज के लिए को-मॉर्बिटी यानी गंभीर रोगों की शर्त को हटा दिया गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि केंद्र ने वैज्ञानिकों से विचार विमर्श के बाद 12 से 14 साल के बच्चों के लिए टीकाकरण शुरू करने का फैसला किया है। साथ ही 15 साल से अधिक के लिए पहले से ही चल रहे अभियान के तहत टीका लगता रहेगा। राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTSGI) ने 12-14 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू करने की सिफारिश की थी।
इसी क्रम में तेलंगाना स्वास्थ्य निदेशक श्रीनिवास राव ने कहा है कि 12-14 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण के लिए सब कुछ तैयार है। राज्य में उस आयु वर्ग के 17.23 लाख बच्चे हैं। केंद्रीय दिशानिर्देशों के अनुसार, उन्हें बुधवार से टीका लगाया जाएगा।
कौन से बच्चों को लगेगा टीका?
केंद्र ने बताया है कि टीके के लिए 12 साल की उम्र पूरी होनी चाहिए। बुधवार को टीका लगवाना है, तो जन्मतिथि 16 मार्च 2010 के बाद की न हो। देश में 12 से 14 साल के 7.11 करोड़ बच्चे हैं। पहले की तरह इन बच्चों को भी कोविन पोर्टल www.cowin gov.in या आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। एक मोबाइल नंबर पर 4 लोगों का नाम दर्ज हो सकता है। 15 साल से ज्यादा के किशोरों की तरह इन्हें भी ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलेगी।
कौन सी वैक्सीन दी जाएगी?
इन बच्चों को हैदराबाद की बायोलॉजिकल ई. कंपनी की कोर्बेवैक्स वैक्सीन लगेगी। दूसरी डोज 28 दिन बाद लगेगी। बचाव में यह 90% कारगर है। इसका ट्रायल बीटा और डेल्टा वेरिएंट पर हुआ है।