हैदराबाद : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि टीआरएस के नेता लोगों से नहीं डरते हैं, बल्कि एआईएमआईएम से डर रहे हैं। तेलंगाना के भाजपा अध्यक्ष बंडी संजय के नेतृत्व में आयोजित ‘प्रजा संग्राम यात्रा’ का पहला चरण शनिवार को समाप्त हो गया। इस मौके पर सिद्दीपेट जिले के हुस्नाबाद में आयोजित एक आमसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और संबोधित किया।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “तेलंगाना के युवाओं को स्टाइफंड देने की सरकार की घोषणा किये 20 महीने बीत चुके हैं। मगर अभी तक तीन हजार रुपये स्टाइफंड नहीं दिया गया है। इतना ही नहीं सवाल किया कि टीआरएस सरकार तेलंगाना मुक्ति दिवस क्यों नहीं मना रही है? टीआरएस सरकार को लोगों का डर नहीं है। इस सरकार को एआईएमआईएम से डर है।
स्मृति ईरानी ने आगे कहा, “तेलंगाना आंदोलन में जान गंवाने वालों के सम्मान में मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाना चाहिए। अगर टीआरएस कार की स्टीयरिंगएमएमआई के हाथ में है। ऐसा रहा तो तेलंगाना विकास के पथ पर कैसे आगे बढ़ेगा?”
उन्होंने जोर देकर कहा, “तेलंगाना के लोगों के सपनों को साकार करने की ताकत सिर्फ भाजपा के पास है। तेलंगाना के विकास के रास्ते पर चलना है तो हमें कमल के साथ चलना चाहिए। बंडी संजय की प्रजा संग्राम यात्रा के पहले चरण के सफलता पूर्वक संपन्न होने पर मैं उन्हें बधाई देती हू।” इस कार्यक्रम में बंडी संजय, डॉ के लक्ष्मम और अन्य नेताओं ने संबोधित किया।