यूनियन बैंक ऑफ इंडिया: हिन्दी गीत गायन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

हैदराबाद (सरिता सुराणा की रिपोर्ट) : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) के तत्वावधान में हिन्दी गीत गायन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। आज़ यहां पर जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उप महाप्रबंधक सोवन सेनगुप्ता ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। नराकास सदस्य सचिव सी राधाकृष्ण ने भी सभी प्रतिभागियों को और राजभाषा प्रबंधक देवकांत पवार जी को इस उत्कृष्ट आयोजन हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कहा कि इस समय बैंक कर्मचारी बहुत तनाव से गुजर रहे हैं इसलिए ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन आवश्यक है। हमने यह शुरुआत की है, आगे ऐसी और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इस प्रतियोगिता में विभिन्न बैंकों की शाखाओं के प्रतिनिधि और बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

सूत्रधार साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था, हैदराबाद की संस्थापिका सरिता सुराणा और संगीत साधना संगीतालय की संचालिका श्रीमती शुभ्रा मोहन्तो इस प्रतियोगिता की निर्णायक थीं। इस प्रतियोगिता में हिन्दी भाषी वर्ग में 14 और हिन्दीतर भाषी वर्ग में 16 लोगों ने भाग लिया।

सरिता सुराणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि संगीत के 3 प्रमुख तत्त्व हैं- सुर, लय और ताल। स्वर की देवी माँ सरस्वती को माना गया है और लय और ताल भगवान शिव के ताण्डव और माता पार्वती के लास्य का परिणाम माने जाते हैं। मनुष्य सदैव संगीत प्रेमी रहा है। प्रकृति की प्रत्येक गतिविधि में संगीत की लय विद्यमान है।

संगीत हमें आत्मिक आनन्द की अनुभूति प्रदान करता है। हमें अपने अन्दर के गायक को सदैव जिन्दा रखना चाहिए। सभी प्रतिभागियों ने बहुत सुन्दर प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में भाग लेना अधिक महत्वपूर्ण है, परिणाम चाहे जो भी हो। उन्होंने हिन्दीतर भाषी वर्ग के परिणाम की घोषणा करते हुए एम श्रीनिवास को प्रथम, सुश्री वीं स्पंदना को द्वितीय और जे सुरेखा को तृतीय घोषित किया।

इस वर्ग में दुर्गा प्रसाद और सुश्री सौम्या को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया। उन्होंने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी। इस वर्ग में अन्य प्रतिभागी थे- आर श्रीधर, अनन्या दास, पी शैलेन्द्र, श्रीनिधि, टीएनसी विजय कुमार, सुश्री दीप्ति भार्गवी, ए गणपत, सुश्री श्रीजा एम, वेंकटेश्वरु नायुडू, सी राधाकृष्ण कुमारी और विनोद कुमार।

हिन्दी भाषी वर्ग के परिणाम श्रीमती शुभ्रा मोहन्तो ने घोषित किए। उन्होंने श्रीमती रचना थापर को प्रथम, विवेक साहू को द्वितीय और सुश्री आस्था सिंह को तृतीय घोषित किया। इस वर्ग में शिवानी शेखर सिंह और प्रत्यूषा को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया। यूनियन बैंक के महाप्रबंधक पी कृष्णन द्वारा सभी प्रतिभागियों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। अन्य बैंकों और बीमा कंपनियों के अधिकारियों का भी शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।

भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक रजनीश यादव सहित अनेक बैंकों के अधिकारी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे और सभी ने इस आयोजन की भरपूर प्रशंसा की। वरिष्ठ प्रबंधक राजभाषा उपासना सिरसैया ने बहुत ही कुशलतापूर्वक कार्यक्रम का संचालन किया। वरिष्ठ प्रबंधक राजभाषा देवकांत पवार ने नराकास सदस्य सचिव और बैंक अधिकारियों तथा अपने सभी साथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। महाप्रबंधक पी कृष्णन के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X