हैदराबाद : तेलंगाना और आंध्र प्रदेश राज्यों में बेरोजगारी घट रही है। इन दो तेलुगु राज्यों में बेरोजगारी राष्ट्रीय औसत से काफी बेहतर है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है। इस साल अक्टूबर तक राष्ट्रीय बेरोजगारी दर 7.75 फीसदी थी, जबकि तेलंगाना में यह दर 4.2 फीसदी और आंध्र प्रदेश में 5.4 फीसदी थी। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों तेलुगु राज्यों में बेरोजगारी दर में कई महीनों से लगातार गिरावट आ रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, बेरोजगारी में हरियाणा अव्वल है। बेरोजगारी दर में हरियाणा सबसे ऊपर हरियाणा (30.7 फीसदी) है। इसके बाद राजस्थान (29.6 फीसदी), जम्मू-कश्मीर (22.2 फीसदी), झारखंड (18.1 फीसदी), हिमाचल प्रदेश (14.1 फीसदी), बिहार (13.9 फीसदी), गोवा (11.7 फीसदी) ) पंजाब (11.4 प्रतिशत), दिल्ली (11 प्रतिशत), सिक्किम (10 प्रतिशत) और त्रिपुरा (9.9 प्रतिशत) से अधिक है। शेष राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में राष्ट्रीय औसत से कम बेरोजगारी दर दर्ज की गई।