हैदराबाद : आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप का फ़ाइनल शनिवार को शाम 6.30 बजे से खिला जाएगा। वेस्टइंडीज़ में खेले जा रहे आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप का फ़ाइनल चार बार के चैंपियन और पिछली बार के उपविजेता भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा।
अंडर-19 क्रिकेट के कप्तान यश धुल है। भारतीय टीम ने सेमीफ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया को बेहद आसानी से 96 रन से हराया और शान से फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की की है। इसी क्रम में इंग्लैंड ने दूसरे सेमीफ़ाइनल में अफ़ग़ानिस्तान को एक रोमांचक मुक़ाबले में 15 रन से हराया और 24 साल बाद फ़ाइनल में खेलने का हक़ हासिल किया।
इससे पहले इंग्लैंड साल 1998 में पहली बार विश्व कप के फ़ाइनल में पहुंचा था। उसने न्यूज़ीलैंड को सात विकेट से हराकर अपना अभी तक का इकलौता ख़िताब जीतने में कामयाब रहा था। इससे अंदाजा लगया जा सकता है कि अंडर-19 विश्व कप में भारत आठवीं बार फ़ाइनल में पहुंचा है। चार बार उसने ख़िताबी जीत हासिल की है और तीन बार उपविजेता रहा है।
भारत ने इस टूर्नामेंट को साल 2000 में मोहम्मद कैफ़ की कप्तानी में पहली बार जीता था। उसके बाद साल 2008 में विराट कोहली, 2012 में उन्मुक्त चंद और 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में इसे अपने नाम किया था।