फिर बिगड़ा लता मंगेशकर का स्वास्थ्य, वेंटिलेटर पर जारी है इलाज, देश भर में ठीक होने की प्रार्थना

हैदराबाद: स्वर कोकिला लता मंगेशकर का स्वास्थ्य बिगड़ गया है। इसके चलते दोबारा वेंटिलेटर पर इलाज जारी है। उनका इलाज कर रहे एक चिकित्सक ने शनिवार को यह जानकारी दी। 92 वर्षीय लता मंगेशकर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद 8 जनवरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था।

डॉ प्रतीत समदानी के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। समदानी ने मीडिया को बताया, “लता की ठीक नहीं हैं। वह इलाज के लिये आईसीयू में हैं और उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर रखा गया है।” देश भर में लता के प्रशंसक और संगीत प्रेमी उनके जल्द से ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

डॉ समदानी ने 29 जनवरी को कहा था कि गायिका की तबीयत में मामूली सुधार हुआ है और उन्हें वेंटिलेटर से हटा कर आईसीयू में रखा गया है। भारतीय सिनेमा में लता मंगेशकर ने 13 साल की उम्र में (1942) कॅरियर की शुरूआत की थी। उन्होंने विभिन्न भारतीय भाषाओं में अब तक 30 हजार से अधिक गाने गाये हैं।

लगभग सात दशक के अपने कॅरियर में लता मंगेशकर ने कई ऐसे गाने गाए हैं। इसे आज भी लोग गुनगुनाते हैं। इनमें- अजीब दास्तां है ये, प्यार किया तो डरना क्या और नीला आसमां सो गया शामिल है। लता को भारत की ‘सुर साम्राज्ञी’ के नाम से जाना जाता है। लता को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी नवाजा गया है। इसके अलावा लता को पद्म भूषण, पद्म विभूषण और दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

X