हैदराबाद: तेलंगाना राज्य मीडिया अकादमी के अध्यक्ष अल्लम नारायण ने कहा कि कोविड के कारण वरिष्ठ पत्रकारों समेत करीब 70 पत्रकारों की मौत हो गई है। इस बात को ध्यान में रखते हुए मीडिया अकादमी मृतक पत्रकारों के परिवारों को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है।
उन्होंने आगे बताया कि पीड़ित परिवारों को पांच साल तक तीन हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन भी दिया जाएगा। साथ ही मृतक पत्रकार के परिवार में यदि दसवीं कक्षा से कम पढ़ाई करने वालों को अधिकतम दोनों को एक हजार रुपये के हिसाब से वजीफा भी दिया जाएगा।
अल्लम नारायण ने यह भी बताया कि तेलंगाना सरकार ने अब तक कोविड प्रभावित पत्रकारों को 5.15 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता कर चुकी है। मीडिया अकाडमी से वित्तीय सहायता के लिए सचिव, तेलंगाना राज्य मीडिया अकाडमी, हाउस नंबर 10-2-1, समाचार भवन, दूसरी मंजिल, एसीगार्ड, मासाब टैंक, तेलंगाना राज्य फिल्म विकास निगम परिसर, हैदराबाद के पते पर आवेदन कर सकते हैं।