हैदराबाद: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से जनमाष्टमी के दिन एक बुरी खबर आई। वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में भगदड़ मचने से 2 लोगों की मौत हो गई और अनेक श्रद्धालू घायल हो गये। देर रात हुए इस हादसे में लोग दर्शन के लिए पहुंचे थे। भीड़ अधिक होने के चलते कई श्रद्धालु साल में एक बार होने वाली मंगला आरती के दौरान दम घुटने से बेहोश होकर गिर पड़े।
मथुरा के एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया, “मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान मंदिर के निकास द्वार पर एक भक्त बेहोश हो गया। जिससे भक्तों की आवाजाही रुक हो गई। चूंकि भारी भीड़ थी। इसलिए परिसर के अंदर नमी के कारण कई लोगों का दम घुट रहा था। ऐसे में भगदड़ मचने से 2 लोगों की जान गई है।”
इसी क्रम में मंदिर के सेवादारों ने दावा किया कि वीआईपी के नाम पर अधिकारियों ने अपना रुतबा दिखाया और अपने परिजनों को विशेष सुविधाएं प्रदान की। इससे व्यवस्था चरमरा गई। चश्मदीदों का कहना है कि पुलिस के एक बड़े अधिकारी अपनी मां के साथ दर्शन करने पहुंचे थे। मथुरा रिफाइनरी के एक बड़े पुलिस अधिकारी 7 परिजनों के साथ मंगला आरती में मौजूद थे। फिलहाल इन दावों का प्रशासन ने खंडन किया है।
मथुरा में वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में शुक्रवार रात मंगला आरती देखने के लिए लोगों की अधिक भीड़ जमा हुई थी। इसी दौरान भगदड़ मच गई। जिसके चलते दो श्रद्धालुओं की दम घुटने से मौत हो गई है। इसमें कई श्रद्धालु घायल भी हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इससे पहले कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर सैकड़ों विदेशियों सहित स्थानीय श्रद्धालु भी भारी संख्या में मथुरा के प्रसिद्ध मंदिरों में पूजा-अर्चना की और धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में भाग लिया। इस दौरान हजारों श्रद्धालु श्रीकृष्ण जन्मस्थान के विशाल प्रांगण में दिन की शुरुआत से ही शहनाई और ढोल की धुन पर नृत्य किया और भक्ति भाव में रमे रहे। मथुरा के प्रमुख चौराहों को विशेष रूप से इस अवसर के लिए सजाया गया था।
श्री कृष्ण #जन्माष्टमी पर मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में भगदड़ से दो भक्तों की दर्दनाक मौत से पहले एक भक्त ने यह वीडियो बनाकर बताई अव्यवस्थाएं
— Sumit Saraswat SP (@SumitSaraswatSP) August 20, 2022
Stampede at Banke Bihari Mandir in #Mathura during #Janmashtami celebrations pic.twitter.com/TnouB8asON
तेलंगाना में धूमधाम से मनाई जन्माष्टमी
हैदराबाद : हैदराबाद के विभिन्न कृष्ण मंदिरों में शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाई गई।भगवान कृष्ण की स्तुति करने वाले भजनों और हरे कृष्ण हरे राम के नारों के बीच, सभी प्रमुख मंदिरों, विशेष रूप से कृष्ण मंदिरों में, पूरे दिन बड़ी संख्या में भक्तों का आगमन हुआ।
मंदिरों को विशेष रूप से फूलों, रोशनी, चित्र और झांकियों से सजाया गया था जो भगवान कृष्ण की विभिन्न ‘लीलाओं’ को दर्शाती हैं। परिवारों, विशेष रूप से छोटे बच्चों ने ‘चिन्नी कृष्णा’ के रूप में कपड़े पहने, एबिड्स और सिकंदराबाद में इस्कॉन मंदिर सहित मंदिरों के लिए एक रास्ता बनाया।
श्री राधा गोविंदा, श्री गोधा कृष्ण और श्री लड्डू गोपाल / माखन कृष्ण सहित तीन अलग-अलग रूपों में कृष्ण की एक झलक पाने के लिए बंजारा हिल्स में हरे कृष्ण स्वर्ण मंदिर में भी भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।
सुबह में ‘षोडशोपचार सेवा’ और ‘श्रृंगार आरती’ और शाम को महा अभिषेकम और कीर्तन सहित कई अनुष्ठान किए गए। आधी रात के समय, एक भव्य महा मंगला आरती की पेशकश की गई थी (एजेंसियां)