हैदराबाद: तेलंगाना में अनाज खरीदी करने की मांग को लेकर टीआरएस का आंदोलन सोमवार से शुरू हो गया है। नेता और कार्यकर्ताओं के नारों से मंडल केंद्र गूंज रहे हैं। केंद्र सरकार को ही अनाज खरीदने की मांग को लेकर सभी मंडल केंद्रों में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। स्थानीय विधायक निर्वाचन क्षेत्र केंद्रों में अनशन (दीक्षा) में शामिल होंगे। वहीं विधायक और नेता भी निर्वाचन क्षेत्र केंद्रों में होने वाले विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे। जिलों के मंत्री दीक्षा का निरीक्षण करेंगे।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने संसद में टीआरएस सांसदों से कहा कि केंद्र अनाज खरीदी करगा, मगर उबले चावल (बाइल्ड राइस) नहीं। इसके चलते केंद्र सरकार पर दबाव बढ़ाने के लिए टीआरएस ने विरोध का आह्वान किया है। उसी के तहत सोमवार को तेलंगाना के सभी मंडल केंद्रों पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक दीक्षा जारी रहेगा। मंडल केंद्र के नेता और पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ किसान भी आंदोलन में शामिल होगे। स्थानीय विधायक निर्वाचन क्षेत्रों के केंद्रों पर धरने में हिस्सा लेंगे, जबकि कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में विधायक, बाजार समितियों और निगमों के अध्यक्ष भाग लेंगे। हालांकि, सभी मंडल में संबंधित जिला मंत्री आंदोलन को सफल बनाने में लगे हैं। टीआरएस आंदोलन की आवाज दिल्ली तक सुनाई देने की तैयार किये हैं।