हैदराबाद: टीपीसीसी अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने मुख्यमंत्री केसीआर को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने मांग की कि यदि केसीआर मर्द है तो सरकार भंग करके चुनाव जीत कर दिखाये। रेवंत रेड्डी ने रविवार को बेरोजगारी विरोध अनशन (निरोद्योग निरसन दीक्षा) में भाग लिया। इस अवसर पर रेवंत रेड्डी ने सीएम केसीआर पर गंभीर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री असमर्थ है इसीलिए बिहार से रणनीतिकार प्रशांत किशोर को लेकर आये हैं। रेवंत ने कहा कि कांग्रेस के युवकों को देखें तो केसीआर का पायजामा गिला हो जानी चाहिए।
कांग्रेस एक साल में सत्ता में आएगी
रेव रेड्डी ने भविष्यवाणी की कि कांग्रेस एक साल के भीतर तेलंगाना में सत्ता में आएगी। आश्वासन दिया कि पद संभालने के एक साल के भीतर 2 लाख नौकरियों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए सोनिया गांधी के पैर पड़ने को भी तैयार हैं। रेवंत ने कहा कि तेलंगाना गठ के बाद केसीआर के परिवार को नौकरियां मिली है। मगर बेरोजगार युवकों को नौकरियां नहीं मिली है। उन्होंने आह्वान किया कि बेरोजगार युवकों को नौकरियां नहीं देने वाले केसीआर को सीएम पद से बेदखल कर देना चाहिए। 1.91 लाख नौकरियों की भर्ती के लिए बेरोजगारी विरोध अनशन किया गया है। आह्वान किया कि 30 लाख बेरोजगार युवकों को एकजुट होने का आह्वान किया।
प्रगति भवन को अम्बेडकर ज्ञान केंद्र बनाएंगे
रेवंत रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आते ही प्रगति भवन को अंबेडकर ज्ञान केंद्र में तब्दील कर दिया जाएगा। कांग्रेस के मुख्यमंत्री पहला हस्ताक्षर इसी फाइल पर करेगी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को एबीसीडी ठीक से नहीं आती, वह भी देश को आजादी दिलाने वाली कांग्रेस की आलोचना कर रहे हैं। केंद्र में सत्ता गंवाने के बाद भी सोनिया गांधी ने तेलंगाना दिया है। अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती तो लोगों का सपना सच होता। तेलंगाना के कीट केसीआर को भगाने पर ही युवकों की समस्याओं का समाधान हो जाएगा।