अमरावती : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने आंध्र प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनावों में बड़ी जीत हासिल की है। रविवार को घोषित नतीजों में अंतिम रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी ने मंडल परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों(MPTCs) की करीब 90 प्रतिशत और जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (ZPTCs) की 99 प्रतिशत सीटों पर क्लीन स्वीप जीत हासिल कर ली है।
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने एमपीटीसी में कुल 8,200 और जेडपीटीसी में 616 सीटों पर जीत हासिल की है। बीजेपी और उसके गठबंधन सहयोगी जन सेना ने जिला परिषद में एक भी सीट नहीं जीत सकी। जबकि मंडल परिषद चुनावों में टीडीपी ने 923 बीजेपी ने 28, कांग्रेस ने 3, सीपीएम ने 15, सीपीआई ने और जन सेना ने 179 सीटें जीती हैं।

केवल एक दशक पहले स्थापित वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने हाल ही में हुए चुनावों में राज्य की 75 नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में से 74 में जीत हासिल की और सभी 12 नगर निगमों को अपनी झोली में डाल लिया है। 2019 में पार्टी ने आम चुनावों में 175 विधानसभा सीटों में से 151 और 25 लोकसभा सीटों में से 22 पर जीत हासिल की है।
आपको बता दें कि जेडपीटीसी की 641 और एमपीटीसी की 9,590 सीटों के लिए 8 अप्रैल को चुनाव हुए थे। इसके नतीजे पहले 10 अप्रैल को घोषित होने वाले थे। मगर आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने तेलुगु देशम पार्टी (TDP) और बीजेपी की ओर से दायर याचिकाओं के आधार पर मतगणना पर रोक लगा दी थी। विपक्ष ने आरोप लगाया था कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की तारीख से अनिवार्य आदर्श आचार संहिता का पालन नहीं किया गया। गत गुरुवार को हाईकोर्ट की खंडपीठ ने मतगणना के लिए आखिरकार हरी झंडी दे दी।
पार्टी ने इस जीत का श्रेय मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की सरकार की ओर से शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं को दे रही है। जगन सरकार ने महिलाओं, पिछड़े समुदायों और अल्पसंख्यकों के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं।