हैदराबाद : तेलंगाना के नये पीसीसी अध्यक्ष रेवंत रेड्डी वरिष्ठ नेताओं का दिल जीतना शुरू कर दिया है। दिल्ली से आते ही लगातार वरिष्ठ नेताओं से मिल रहे हैं।
इसी क्रम में रेवंत ने सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वी हनुमंत राव (वीएच) से मुलाकात की। अस्वस्था के कारण वीएच का हैदरगुडा के अपोलो अस्पताल में इलाज जारी है।
रेवंत रेड्डी अस्पताल गये और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इस दौरान रेवंत ने कहा वीएच के जल्दी ठीक होने और राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने की उम्मीद जताई है। रेवंत रेड्डी के साथ वरिष्ठ नेता चिन्ना रेड्डी और डॉ मल्लू रवि भी थे।
यह भी पढ़ें :
TPCC अध्यक्ष रेवंत रेड्डी की नियुक्ति को लेकर कांग्रेस में हड़कंप, इस वरिष्ठ नेता ने भी दिया इस्तिफा
गौरतलब है कि वीएच उन नेताओं में से एक है, जिन्होंने रेवंत रेड्डी को टीपीसीसी पद नहीं देने की जबरदस्त कोशिश की थी। उन्होंने अपनी सारी प्रतिष्ठा का इस्तेमाल करके अपनी राय आलाकमान के सामने रखी। वीएच गांधी परिवार के लिए एक विश्वास पात्र व्यक्ति है। कोई भी बात बिना हिचकिचाए किसी के भी सामने रखते है। यही बात रेवंत रेड्डी को अध्यक्ष पद नहीं देने की आलाकमान के पास रखी थी।
टीपीसीसी अध्यक्ष नियुक्त किये जाने के बाद रेवंत रेड्डी ने कहा था कि वह वरिष्ठ नेताओं को साथ लेकरआगे बढ़ेंगे। कुछ ऐसा ही प्रयास रेवंत ने शुरू कर दिया है। उन्होंने इसस पहले जाना रेड्डी और शब्बीर अली जैसे वरिष्ठ नेताओँ से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया। चर्चा है कि जल्द ही कोमटिरेड्डी ब्रदर्स से भी मिलने की उम्मीद है।
ज्ञात रहे कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने कहा है कि कोई भी उनसे मिलने आने की जरूरत नहीं है। अब देखना है कि रेवंत रेड्डी कोमटिरेड्डी ब्रदर्स से मिलने जाते है या नहीं।