हैदराबाद: टीपीसीसी अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मेदक जिले के एर्रवेल्ली गांव में रच्चबंडा (जनसभा) भाग लेने के लिए जाते समय पुलिस रेवंत रेड्डी को हिरासत में लिया।
इसके बाद उन्हें अंबरपेट थाना ले गये। इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तेलंगाना सरकार और सीएम केसीआर के खिलाफ नारेबाजी की।
आपको बता दें कि तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी सोमवार को सीएम केसीआर द्वारा गोद लिए गए गांव एर्रवल्ली में होने वाले ‘रच्चबंडा’ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए तैयार हो गये थे।
रविवार को रेवंत ने बताया था की कि सीएम केसीआर के फार्म हाउस में 150 एकड़ में धान की खेती किये जाने तस्वीरें मीडिया को दिखाया था। साथ ही सोमवार को एर्रवेल्ली में रच्चबंडा की घोषणा की थी।
इसके मद्देनजर जुबली हिल्स स्थित उनके आवास पर रात से ही भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। पुलिस ने आज सुबह रेवंत को नजरबंद कर दिया। आवास से बाहर निकलने से रोकने के लिए चारों ओर बैरिकेड्स लगा दिए।
रेवंत रेड्डी ने कहा कि किसानों को धान की फसल नहीं करने की चेतावनी देने वाले केसीआर ने मात्र अपने 150 एकड़ में धान की फसल की और कर रहे हैं। इसका मतलब केसीआर की खेती हरी-भरी रहे। किसानों की भूमि बंजर हो जाये। इस दौरान रेवंत रेड्डी ने केसीआर के खेत में किये जा रहे धान फसल के नवीनतम फोटो भी मीडिया को दिखाया। सोमवार को मीडिया को केसीआर की खेती को देखने के लिए आने को कहा है।
Govt’ discourages farmers from cultivating paddy…
— Revanth Reddy (@revanth_anumula) December 27, 2021
But irony is @TelanganaCMO cultivates paddy in 150 acres in his farmhouse.
Farmers are committing suicides unable to sell paddy…
CM should explain where and at what price he proposes to sell paddy cultivated in his farm house. pic.twitter.com/CTDb3nIkQB