हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा से निलंबति बीजेपी के तीन विधायक मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष मिलेंगे। तीनों विधायक- ईटेला राजेंदर, रघुनंदन राव और टी राजा सिंह सुबह 9 बजे विधानसभा पहुंचेंगे और पहले विधानसभा सचिव से मिलेंगे। इस दौरान तीनों विधानसभा अध्यक्ष से मिलने के लिए आवेदन करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष को मिलकर तीनों विधायक आवेदन के साथ हाईकोर्ट के फैसले की प्रति सौंपेंगे और विधानसभा में भाग लेने की अनुमित मांगेंगे। अध्यक्ष तीनों विधायकों को सत्र में भाग लेने की अनुमति देते है या नहीं। इस पर सभी की नजरें लगी है। विधानसभा का आज आखिर दिन है।
दूसरी ओर तीनों विधायक ने सोमवार को मांग की कि विधानसभा के नियमों का उल्लंघन करने वाले मुख्यमंत्री केसीआर को निलंबित किया जाये। नामपल्ली भाजपा कार्यालय में मीडिया सम्मेलन में यह बात कही। आरोप लगाया है कि केसीआर के इशारे पर स्पीकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तीनों विधायकों को अकारण सदन से निष्कासित किया। सवाल किया कि लोगों का विश्वास खो चुका व्यक्ति देश का नेता कैसे बन सकता है। पांच राज्यों के चुनावों के नतीजों के बाद सीएम ने प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी है। उन्होंने जनता से अपील की कि केसीआर की सरकार बंगाल की खाड़ी में फेंक दें।
विधायकों ने कहा कि तेलंगाना के लोग केसीआर को देखकर नफरत करते हैं। ईटेला का मुकाबिला नहीं कर पाने के कारण ही विधानसभा से निलंबित किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि केसीआर विधानसभा में राजेंदर का चेहरा देखना नहीं चाहते है। इसीलिए तीनों को निलंबित किया है। उन्होंने कहा कि सीएम केसीआर के पापों का विधानसभा उजागर किये जाने के डर से ही निलंबित किया है। साथ ही कहा कि विधानसभा में भले ही हमारी आवाज को दबाये, मगर हमारी आवाज को लोगों में दबाना असंभव है। तीनों विधायक मंगलवार को विधानसभा में कदम रखेंगे। देखना है सीएम क्या करते हैं।