अमरावती : आंध्र प्रदेश में सड़क किनारे बने पुराने कुएं में बाइक के साथ गिर जाने से तीन छात्र डूब गये। यह घटना पूर्वी गोदावरी जिले के कोरुकोंडा मंडल के दोसकायलापल्ली गांव के पास घटी है।
मिली जानकारी के अनुसार, दोसकायलपल्ली गांव निवासी ललितापद्मा कुमारी का बेटे गुम्मडी सुनिल (17), तुम्मलपल्ली गांव से छुट्टी पर आई अपनी मौशी अच्युतरानी का बेटा कस्तूरी अभिराम (7) के साथ मिलकर बाइक पर गुम्मुलुर गांव में रह रहे एक और मौशी के घर गये।
वहां से उनके दो बच्चे चिन्नम वीरराजू (17) और चिन्नम शिरीषा (13) के साथ सोमवार को दोपहर एक ही बाइक पर चारों छात्र दोसकायलपल्ली गांव के लिए वापस रवाना हो गये। इसी दौरान रास्ते में एक मोड़ पर बाइक के संतुलन खो जाने से बाजू बने एक पूराने कुएं में गिर गये। इसी दौरान बाइक के आखिर में बैठा हुआ अभिराम तुरंत कूदकर बाल-बाल बच निकला। उसके द्वारा दी गई जानकारी पर तैराकों को बुलाया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही नॉर्थ जोन के जीएसपी कडली वेंकटेश्वर, कोरुकोंडा सीआई पवन कुमार रेड्डी और राजमंड्री के दमकलकर्मी मौके पहुंचे और तैराकियों की मदद से कुएं में डूबे छात्रों की तलाशी शुरू कर दी।
पुलिस ने कहा कि नाबालिगों के बाइक चलाने, एक ही बाइक पर चार बच्चे सवान होना और सड़क के बाजू बनाये गये पुराने कुएं को खुला ही छोड़ देना दुर्घटना कारण बना है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।