सांसद धर्मपुरी अरविंद के वाहन पर अंडों से हमला, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

हैदराबाद : निजामाबाद के सांसद धर्मपुरी अरविंद के वाहन पर अंडों से हमला किया गया। कुछ लोगों ने उनके वाहन पर मुर्गियों के अंडों से हमला किया। इसके चलते तनाव उत्पन्न हो गया। हालत को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

मिली जानकारी के अनुसार, निजामाबाद जिले के एर्गट्ला मंडल के ताल्लारामपुर सहकारी समिति के सामने आयोजित धरने में शामिल होने के लिए अरविंद सोमवार को पहुंचे। इस दौरान वहां पर मौजूद किसान और टीआरएस नेताओं ने सवाल किया कि हल्दी बोर्ड का गठन कब करेंगे?

इसके बाद सांसद के वाहन को आगे जाने से रोका और सवाल किया कि हल्दी बोर्ड के बारे में बांड लिखकर दिये हैं। मगर अब तक बोर्ड का गठन क्यों नहीं किया है? इसी क्रम में सांसद अरविंद ने किसानों से बात करने की कोशिश की। इसी दौरान कुछ बीजेपी के कार्यकर्ता और किसानों के बीच झड़प हो गई।

इसी बीच टीआरएस के नेता गड्डम श्रीनिवास ने सांसद के वाहन पर अंडों से हमला किया। इसके चलते वहां पर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस घटना में कम्मरपल्ली के बीजेपी नेता रंजित घायल हो गये।

इस अवसर पर सांसद अरविंद ने टीआरएस पर गंभीर टिप्पणी की। उन्होंने कह कि टीआरएस उनकी चप्पल के बराबर है। टीआरएस के विधायक और मंत्री यदि गावों में आते है तो बीजेपी के कार्यकर्ता उन्हें गांवों में प्रवेश करन से रोक दें।

उन्होंने आरोप लगाया कि केसीआर तेलंगाना के लिए कचरा (छत्ता) है। भैंसा में मुसलमानों के साथ-साथ हिंदुओं के खिलाफ भी अवैध मामले दर्ज कराये हैं। अरविंद ने सोमवार को जगित्याल जिले के पोरंड्ला गांव में छत्रपति शिवाजी की एक प्रतिमा का अनावरण भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X