सूत्रधार संस्था का तीन दिवसीय चतुर्थ वार्षिकोत्सव समारोह, ऐसी है तैयारी और कार्यक्रम की रूपरेखा

हैदराबाद (सरिता सुराणा की रिपोर्ट) : साहित्य, कला, संस्कृति, शिक्षा और समाज सेवा के लिए समर्पित अग्रणी राष्ट्रीय संस्था ‘सूत्रधार साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था, हैदराबाद, भारत’ द्वारा ‘चतुर्थ वार्षिकोत्सव समारोह 2024’ का ऑनलाइन आयोजन किया जा रहा है। चतुर्थ वार्षिकोत्सव तीन दिन तक आयोजित किया जाएगा।

त्रिदिवसीय कार्यक्रमों के अन्तर्गत 25 मई को ‘राष्ट्रीय बाल कवि सम्मेलन’ का आयोजन शाम 7 बजे आरंभ होगा। इस राष्ट्रीय बाल कवि सम्मेलन में रांची, झारखंड से अंशुमान मिश्रा, उदयपुर, राजस्थान से सुश्री मृणाल जोशी, हैदराबाद, तेलंगाना से सुश्री सन्निधि वर्मा, सुश्री शिवात्मिका शर्मा और श्री सान्निध्य वर्मा अपनी गरिमामय उपस्थिति प्रदान करेंगे। कोलकाता, पश्चिम बंगाल से सुश्री नीता अनामिका विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी।

26 मई को शाम 5 बजे से ‘बहुभाषी कवि सम्मेलन’ का आयोजन किया जाएगा। इस कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कादम्बिनी क्लब की संस्थापिका वरिष्ठ साहित्यकार एवं समाज सेवी डॉ. अहिल्या मिश्र करेंगी। पुष्पक साहित्यिकी पत्रिका की सम्पादक एवं साहित्यकार डॉ आशा मिश्र ‘मुक्ता’ मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगी। वरिष्ठ साहित्यकार आभा मेहता ‘उर्मिल’, राजस्थान से, वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती विद्या भण्डारी और साहित्यकार एवं नाट्य कर्मी सुश्री नीता अनामिका, कोलकाता से विशेष अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित रहेंगी। इस कवि सम्मेलन में देश भर से विविध साहित्यकार अपनी-अपनी मातृभाषा में अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे।

27 मई को ‘राष्ट्रीय युगल साहित्यकार कवि सम्मेलन’ का आयोजन किया जाएगा। इसमें देश के लब्ध प्रतिष्ठ साहित्यकार युगल अपनी गरिमामय उपस्थिति प्रदान करेंगे। वरिष्ठ साहित्यकार, मीडिया विशेषज्ञ, पूर्व उप महानिदेशक आकाशवाणी लक्ष्मीशंकर वाजपेयी और वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय कवयित्री डॉ ममता किरण, दिल्ली से इस कवि सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। वरिष्ठ साहित्यकार एवं यूनिक ग्लोबल मार्केटिंग टीम हैड श्री राकेश नमित एवं अंतरराष्ट्रीय कवयित्री और भारत सरकार की राजपत्रित अधिकारी डॉ नमिता राकेश मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर विराजमान होंगे।

वरिष्ठ साहित्यकार एवं गीतकार मनोज अबोध एवं वरिष्ठ कवयित्री एवं वनिता पत्रिका की मुख्य डेस्क सम्पादक डॉ रूबी मोहन्ती विशेष अतिथि के रूप में भाग लेंगे। वरिष्ठ साहित्यकार एवं समालोचक प्रोफेसर डॉ ऋषभदेव शर्मा और वरिष्ठ साहित्यकार एवं प्राध्यापिका डॉ पूर्णिमा शर्मा, हैदराबाद से विशेष अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित रहेंगे।

संस्थापिका सरिता सुराणा ने सभी साहित्य प्रेमियों से इन कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति प्रदान करने हेतु अनुरोध किया है। इस लिंक के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ सकते हैं- https://www.facebook.com/SutradharSahitya/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X