हैदराबाद : हिंदी प्रचार सभा हैदराबाद द्वारा प्रकाशित साल-2026 के कैलेंडर को तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा के हाथों से लोकार्पण किया गया। इस संदर्भ में हिंदी प्रचार सभा हैदराबाद के प्रधानमंत्री एस. गैबुवली एवं प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।

साथ ही प्रतिनिधि मंडल ने हिंदी प्रचार सभा हैदराबाद के बारे में राज्यपाल जिष्णुदेव वर्मा को सभा के गतिविधियों के बारे में बताया कि हिंदी प्रचार सभा की स्थापना 1935 में स्वतंत्रता पूर्व हुई थी। हिंदी प्रचार सभा ने हाल ही में 90 वर्ष पूर्ण किया है। 90 वर्ष के उत्सव के उपलक्ष में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए राज्यपाल को सभा की ओर से धन्यवाद आभार प्रकट किया।

प्रतिनिधि मंडल ने सभा की प्रादेशिक भाषाएं तेलंगाना, आंध्र प्रदेश महाराष्ट्र कर्नाटक में हिंदी प्रचार सभा की परीक्षाओं का आयोजन कर लाखों लोगों को हिंदी भाषा सिखाएं है। इससे हजारों लोग सरकारी, सरकारी मान्यता प्राप्त पाठशालाओं, कॉलेज में हिंदी अध्यापक, प्राध्यापक ने रूप में कार्यरत है। हिंदी भाषा के विकास के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इस पर राज्यपाल ने हिंदी प्रचार सभा के प्रतिनिधि मंडल को राष्ट्रभाषा हिंदी का प्रचार प्रसार करने और हिंदी के लिए अनेक कार्यक्रम करने के लिए प्रशंसा की और बधाई दी।
यह भी पढ़ें-
इस कार्यक्रम में राज्यपाल कार्यालय लोक भवन के प्रधान सचिव एवं दान किशोर, हिंदी प्रचार सभा हैदराबाद के प्रधानमंत्री एस बैगुवली, साहित्य मंत्री और बुच्चय्या, कानूनी सलाहकार हाईकोर्ट के प्रमुख वकील वेंकटराम नरसिम्हा रेड्डी, विशेष अधिकारी श्रुतिकांत भारती, तेलंगाना हिंदी प्रचार सभा के अध्यक्ष के रामचंद्र, मंत्री के राजा, कोषाध्यक्ष जाकिर पाशा कार्यालय कार्यालय मंत्री वेंकटेश, रजिस्टर डॉक्टर शंकर सिंह ठाकुर, नामदेव वाघमोडे, शिवलिंगम श्रीकांत और अन्य उपस्थित थे।
