हैदराबाद : फांसी (एक बहुजन की आत्मकथा) तेलुगु पुस्तक जल्द ही पाठकों के हाथ में आने वाला है। बीते सात सालों से तेलुगु पाठक वर्ग फांसी अनुवाद पुस्तक की मांग कर रहे हैं। अब इंतजार की घड़ी खत्म हो चुकी है।
इसी क्रम में प्रसिद्ध एमेस्को पब्लिकेशन्स हैदराबाद शाखा ने इसके प्रकाशन की जिम्मेदारी ली है। इस समय एमेस्को पब्लिकेशन्स के संपादक डी चंद्रशेखर रेड्डी की देखरेख में संपादन कार्य जारी है। विश्वास है कि अप्रैल महीने में यह पुस्तक पाठकों के हाथ में उपलब्ध हो जाएगी। यह फांसी पुस्तक लेखक के. राजन्ना के जीवन में घटित सच्ची घटनाओं पर आधारित है।
Also Read-
सबसे अहम बात यह है कि फांसी (एक बहुजन की आत्मकथा) के बारे में दिग्गज साहित्यकार, दिगंबर कवि, लेखक, समीक्षक और निखिलेश्वर जी, विरसं के सदस्य और प्रसिद्ध लेखक, समीक्षक, कहानीकार अल्लम राजय्या जी, ‘निर्देशम’ के संपादक याटकर्ला मल्लेश जी, पुस्तक के अनुवादक कारम शंकर जी, एमेस्को पब्लिकेशन्स के विचारों से भी अवगत होंगे। इसके बाद अंग्रेजी, पंजाबी, बांग्ला, मराठी और गुजराती भाषा में अनुवाद पुस्तक पाठकों के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।
