नववर्ष पर सम्मान : वरिष्ठ पत्रकार शिवेन्द्र प्रकाश द्विवेदी इस एसोसिएशन के मीडिया सलाहकार नियुक्त किया

नई दिल्ली : देशभर के प्लास्टिक मैन्युफैक्चरर्स की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित संस्था दि ऑल इंडिया प्लास्टिक मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (AIPMA) ने नववर्ष के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार शिवेन्द्र प्रकाश द्विवेदी को लगातार चौथी बार मीडिया सलाहकार नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 1 जनवरी 2026 से प्रभावी मानी गई है, जिसे AIPMA की ओर से नववर्ष का विशेष तोहफा एवं सम्मान माना जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि द्विवेदी की AIPMA में मीडिया सलाहकार के रूप में पहली नियुक्ति 3 जुलाई 2020 को तत्कालीन अध्यक्ष जगत किलावाला के कार्यकाल में हुई थी। इसके बाद तत्कालीन अध्यक्ष चंद्रकांत तुरखिया एवं श्री किशोर संपत के कार्यकाल में उन्हें दो-दो वर्षों का सेवा विस्तार प्रदान किया गया। हाल ही में कार्यकाल पूर्ण होने के उपरांत, उनके उल्लेखनीय योगदान, प्रभावी मीडिया समन्वय एवं उद्योग हित में किए गए कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए वर्तमान अध्यक्ष सुनील शाह तथा AIPMA गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन अरविंद मेहता द्वारा उन्हें पुनः तीन वर्षों के लिए सेवा विस्तार दिया गया है।

शिवेन्द्र प्रकाश द्विवेदी की शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से हुई है। उन्होंने वर्ष 1997 में प्रयागराज के प्रतिष्ठित दैनिक अमृत प्रभात के संपादकीय विभाग से अपने पत्रकारिता कॅरियर की शुरुआत की। मात्र 21 वर्ष की आयु में उन्होंने सामाजिक पत्रिका मधुर सौगात का संपादन एवं प्रकाशन आरंभ किया, जो एक दशक तक निरंतर प्रकाशित होती रही।

यह भी पढ़ें-

21 अप्रैल 2008 को लखनऊ से उन्होंने युवाओं के उत्थान हेतु समर्पित समाचार पत्र नई पीढ़ी का शुभारंभ किया। वर्ष 2012 में उन्होंने व्यावसायिक हिंदी पत्रिका संयुक्त व्यापार की शुरुआत की। इसके पश्चात दिल्ली से राष्ट्रीय स्तर पर मासिक पत्रिका नई पीढ़ी तथा प्लास्टिक उद्योग की प्रमुख पत्रिका Plastics Today का संपादन प्रारंभ किया।

द्विवेदी देशभर के लेखक-पत्रकारों के साझा राष्ट्रीय मंच Writers & Journalists Association (WAJA INDIA) के संस्थापक महासचिव हैं। साथ ही नई पीढ़ी के बौद्धिक, सामाजिक एवं नैतिक विकास के उद्देश्य से उन्होंने नई पीढ़ी फाउंडेशन की स्थापना भी की है।

“लेखन–पत्रकारिता के सुदृढ़ सेतु: शिवेन्द्र प्रकाश द्विवेदी” विशेष रूप से उल्लेखनीय है। इस पुस्तक का संपादन मुंबई के प्रतिष्ठित हिंदी दैनिक सामना के वरिष्ठ स्तंभकार राजेश विक्रांत तथा कोलकाता के प्रमुख हिंदी दैनिक संमार्ग के मुख्य उप-संपादक कमलेश पाण्डेय द्वारा किया गया। पुस्तक का लोकार्पण 23 अप्रैल 2018 को यूपी प्रेस क्लब, लखनऊ में उत्तर प्रदेश विधानसभा के तत्कालीन अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित द्वारा, युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी की विशिष्ट उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

गौरतलब है कि हाल ही में भारत सरकार के प्रतिष्ठित संस्थान CIPET (Central Institute of Petrochemicals Engineering & Technology) ने भी द्विवेदी को अपना मीडिया सलाहकार नियुक्त किया है। इससे पूर्व वे 2015 से 2018 तक Plastindia Foundation की एनवायरनमेंट कमेटी के सदस्य भी रह चुके हैं।

अपनी नियुक्ति पर शिवेन्द्र प्रकाश द्विवेदी ने AIPMA की पूरी कमेटी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी संगठन और प्लास्टिक उद्योग के हित में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X