हैदराबाद : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय महबूबनगर द्वारा गैर तेलुगू भाषी कर्मचारियों के लिए क्षेत्रीय भाषा तेलुगु में व्यावहारिक भाषा के ज्ञान हेतु ‘तेलुगू भाषा प्रशिक्षण कार्यक्रम’ 11 फरवरी से जारी है. बैंक द्वारा संबन्धित प्रशिक्षण कार्यक्रम हिन्दी प्रचार सभा हैदराबाद के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय महबूबनगर के सभागार में किया गया.
इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में हिंदी प्रचार सभा हैदराबाद के प्रधान मंत्री एस गैबुवली, सभा के कानूनी सलहाकार प्रमुख जे. वेंकटराम नरसिंहा रेड्डी, संयोजक श्रुतिकांत भारती, तेलंगाना हिंदी प्रचार सभा के मंत्री एवं प्रशिक्षण प्राध्यापक ए. के. राजू, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, महबूबनगर के क्षेत्र प्रमुख आर. सत्यनारायणा, उप क्षेत्र प्रमुख बी श्रीनिवास मूर्ति उपस्थित थे तथा केंद्रीय कार्यालय मुंबई से विवेकानंद, सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा) ऑनलाइन माध्यम से जुड़े थे.

इस अवसर पर क्षेत्र प्रमुख आर सत्यनारायणा ने कहा कि महबूबनगर क्षेत्र में स्थित अधिकारियों हेतु तेलुगू सीखने का यह एक अच्छा अवसर तथा सभी अधिकारियों द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया. क्षेत्र प्रमुख ने यह भी कहा कि हमारे ग्राहक सेवा को और बेहतर बनाने के लिए ‘तेलुगू भाषा प्रशिक्षण कार्यक्रम’ महत्वपूर्ण योगदान देगा. हिन्दी प्रचार सभा हैदराबाद के सहयोग हेतु भी क्षेत्र प्रमुख द्वारा आभार प्रकट किया गया.
Also Read-
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के केंद्रीय कार्यालय से जुड़े विवेकानंद, सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा) द्वारा भी सभी प्रतिभागियों को संबोधित कर सभी को शुभकामनाएं दी. हिन्दी प्रचार सभा हैदराबाद के प्रधान मंत्री एस. गैबुवली ने भी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रारंभ की गयी इस पहल की सराहना की और प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु शुभकामनाएं दी.