हैदराबाद : टेलिवी9 चेतना ब्रॉडकास्टिंग नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड की ओर से हर साल की तरह इस साल भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम हर्ष और उल्लास के साथ मराठी ग्रंथ संग्रहालय इसामियां बाजार कोठी में मनाया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में NI-MSME के डॉयरेक्टर ऑफ़ जनरल मा. श्रीमती ग्लोरी स्वरूपा, सह अतिथि के रूप में NI-MSME मैनेजिंग डॉयरेक्टर मा. श्रीमती स्वपना, ध्यान फौनडेन के व्यवस्थापक मीनाक्षी विजयवर्गीय, अध्यक्ष फेडरेशन ऑफ तेलंगाना टिबंर मरचेन्ट स्वा मिल्लरस अंड अलिढ Industries रमणय्या, जी. हरिता व अन्य भाग लिया। इस दौरान निशा की ओर से पेश गीतों को सभी ने सराहना की है।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भाग्यनगर समाज भूषण पुरस्कार और राष्ट्रीय कला गौरव पुरस्कार से महिलाओं को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय कला गौरव पुरस्कार-2024 प्राप्त करने वालों में श्रीमती डॉ. माधुरी मिश्रा, श्रीमती डॉ. कुमुदबाला मुखर्जी, श्रीमती सोनाली पराग बडकस, श्रीमती डॉ. विध्याश्री मांडवकर, श्रिमती चंदा संतोष बेलेकर, श्रीमती डॉ. नीता औरंगाबादकर पोलो, श्रीमती मोउ मलिक डे और श्रीमती मोक्षाश्री शामिल हैं।
संबंधित खबर:
भाग्यनगर कलारत्न समाज भूषण पुरस्कार-2024 हासिल करने वालों में आरोही हिवाडकर, ईशा देसाई, राज्यश्री कौटकर, निशा डोंगडे, गीतांजलि डोंबे, संगीता पिगडे़, तारा डाके, सोनिया करवेकर पाटिल, कल्पना भौसार, संगीता कामडे़, डॉ. नायरा, लक्ष्मी लहाणे, विद्या देवधर, सोनाली कुलकर्णी, भावना पुरोहित, केतकी गवाले, दीपशिखा पाठक, शिवनतारा गंगाधर टैडोके, सूरज कुमारी गौरीशंकर गोस्वामी, रूपाली तुलजाराम गोंधाले, ज्योति राहिलकर, प्रभा कस्तूरी, अध्वुति प्रीत पाटिल, डॉ. साजिदा खान, विध्या श्री (DOP), डॉ. साधना राजाराम पाटिल, मीरा शिंदे, आरती ओमप्रकाश अश्टेकर, डॉ. पूनम नोमुलकर, समीक्षा रेगुनडवार और शारदा शामिल है।
NI-MSME के डॉयरेक्टर ऑफ़ जनरल मा. श्रीमती ग्लोरी स्वरूपा ने हर क्षेत्र में महिलाओं की बढ़ती संख्या पर प्रसन्नता व्यक्त की और आगे भी इसी तरह अपना और अपने देश का नाम रोशन करने का संदेश दिया। साथ ही अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देते हुए आगे बढ़ने का महत्वपूर्ण सुझाव दिया।
इस कार्यक्रम में हिंदी डेली के संपादक संदेश भरद्वाज, तेलंगाना समाचार के संपादक के राजन्ना, साहित्यकार और कवि देवा प्रसाद मयला, पुरुषोत्तम कड़ेल, सीताराम माने और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।