हैदराबाद : तेलंगाना के सड़क एवं भवन मंत्री वेमुला प्रशांत रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन के खिलाफ विवादास्पद बयान दिया हैं। मंत्री ने कहा कि पृथक तेलंगाना आंदोलन के दौरान आंध्र प्रदेश के लोगों ने कहा था कि यदि पृथक तेलंगाना बना तो तेलंगाना के लोगों को भीख मांगकर गुजारा करना होगा। मगर आज आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी को केंद्र से भीख मांगकर जीने की नौबत आ गई है।
प्रशांत रेड्डी ने शुक्रवार को केंद्र सरकार की नीति के विरोध में धान फसल को खरीदी करने की मांग के समर्थन में टीआरएस की ओर से निजामाबाद में आयोजित धरना कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने आरोप लगाया कि आंध्र प्रदेश सरकार के पास निधि नहीं होने के कारण जगन हाथ जोड़कर केंद्र से निधि के लिए भीख मांग रहे हैं। इसलिए केंद्र सरकार जो कुछ भी करने को कह रहे हैं, जगन वह करने के लिए तैयार हैं।
प्रशांत रेड्डी ने स्पष्ट किया कि आंध्र प्रदेश को सुचारू रूप से चलना है तो केंद्र की निधि आवश्यक है। इसलिए आंध्र प्रदेश में मोटरों को मीटर लगाये जा रहे हैं। देश भर में मोटरों को मीटर का विरोध किया जा रहा है। मगर जगन सरकार केंद्र सरकार जो करने को कह रही है वह कर रहे हैं। एपी सीएम जगन केंद्र के लिए एक कठपुतली बन गये हैं। मंत्री ने स्पष्ट किया कि तेलंगाना सरकार किसी भी हाल में मोटरों को मीटर नहीं लगाएगी।