हैदराबाद: तेलंगाना बौद्धिक मंच की ओर से अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर चार प्रोफसरों का सम्मानित किया जाएगा। सम्मान कार्यक्रम मंगलवार को ओल्ड एमएलए क्वार्टर्स में नम्बर 508 में सुबह 10 बजे किया जाएगा। तेलंगाना बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष डॉ. राज नारायण मुदिराज और महासचिव डॉ. मोहम्मद अख्तर अली ने प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।
उन्होंने आगे बताया कि प्रो विद्यानंद आर्य (प्रो. संस्कृत भाषा उस्मानिया विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष), प्रो डब्ल्यू मायादेवी (ओयू हिंदी विभाग के प्रमुख) प्रो अब्दुल मुईद (सेवानिवृत्त, विभागाध्यक्ष, प्रो. उर्दू ओयू) और आत्मकुरी प्रशांत (एचओडी, सहायक प्रो, विभाग तेलुगु, सेंट फ्रांसिस डिग्री एंड पीजी कॉलेज फॉर वीमेन, बेगमपेट) मातृभाषा और शिक्षा के क्षेत्र में अपार सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। उनके इस कार्य को देखते हुए डॉ. बंदा प्रकाश एमएलसी (पूर्व सांसद और तेलंगाना विधान परिषद के उपसभापति) के करकमलों से भाषा प्रवीणता शिरोमणि पुरस्कार 2023, स्मारीका, शाल और माला से सम्मानित किया जाएगा।
माया देवी आदिलाबाद जिले के इंद्रवेल्ली से हैं। उनका बचपन काफी कष्टप्रद रहा है। वो ऐसे परिवार से आती हैं एक समय का खाना भी मुश्किल से मिलता था। बीड़ी के पत्तों को जंगल से तोड़कर और चुनकर लेकर आने पर ही परिवार को खाना मिलता था। आज वह अपनी कड़ी परीश्रम के कारण हिंदी विभाग के प्रमुख रूप में उस्मानिया विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं। हिन्दी बोर्ड ऑफ स्टडीज की अध्यक्षा भी है। ऐसी महिला को सम्मानित करने में हमें गर्व हो रहा है।