हैदराबाद : जमीन की नीलामी को लेकर तेलंगाना सरकार को झटका लगा है। तेलंगाना हाईकोर्ट ने तीन एकड़ श्मशान वाटिका (कब्रिस्तान) जमीन की नीलामी पर रोक लगाते हुए आदेश दिया है। सरकार ने खानामेट गोल्डन माइल में 15 एकड़ जमीन को नीलामी के लिए रखी। मगर 15 एकड़ में से तीन एकड़ श्मशान वाटिका की जमीन है।
इसी दौरान स्थानीय लोगों को पता है कि सरकार ने श्मशान वाटिका की तीन एकड़ जमीन भी नीलाम के लिए रखी है। इसके चलते उन्होंने श्मशान वाटिका जमीन की नीलामी को रोकने का आग्रह करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की।
स्थानीय लोगों ने अदालत को बताया कि वहां पर उनके पूर्वजों की समाधियां हैं। इन समाधियों के साथ हमारी भावनाएं जुड़ी है। दया करके श्मशान वाटिका का सरंक्षण किया जाये। लोगों की दलीलें सुनने के बाद हाईकोर्ट ने तीन एकड़ जमीन की नीलामी पर रोक लगाते हुए आदेश जारी किया है।