हैदराबाद : तेलंगाना में प्रधानमंत्री मोदी के आगमन के खिलाफ तेलंगाना हथकरघा यूथ फोर्स के नेतृत्व में केबीआर पार्क के पास काले गुब्बारे उड़ाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर फोर्स के नेता और कार्यकर्ताओं ने ‘मोदी वापस जाओ’ के नारे लगाये। उन्होंने तेलंगाना में नो एंट्री की तख्तियां प्रदर्शित की गईं और बड़े पैमाने पर नारेबाजी की। हैंडलूम पर लगने वाले 5 फीसदी GST को तुरंत वापस लिये जाने की भी नेताओं ने मांग की।
नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना के खिलाफ हैं। तेलंगाना में आने वाली परियोजनाओं और उद्योगों को दूसरे क्षेत्रों में ले जाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी रामगुंडम परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करना और इसके बाद उसे अडानी और अंबानी को देना एक नियमित बात हो गई है।