हैदराबाद: तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने उदयपुर में जेंडर रेस्पॉन्सिव गवर्नेंस पर कार्यशाला का उद्घाटन किया। इस कार्याशाला में छह राज्यों की 45 महिला विधायक प्रभावी नेतृत्व के तौर तरीके सीखेगी। कार्यशाला में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा भी मौजूद थी।
उदयपुर के सितारा होटल में आयोजित कार्यशाला में राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र और उड़ीसा की महिला विधायक भाग ले रही हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग के तहत आयोजित कार्यशाला के पहले दिन तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने कहा कि महिला जनप्रतिनिधि समाज के स्तर को बढ़ाने में अहम है। आज महिलाएं भी समाज में बेहतरीन सेवा करना चाहती हैं।
राज्यपाल ने आगे कहा कि मैं आप सभी महिला जनप्रतिनिधि से मिलने के लिए तेलंगाना से आई हूं। देश में महिला जनप्रतिनिधि समाज के स्तर को बढ़ाने और समाज को बेहतरीन करने के लिए सेवा करना चाहती हैं। महिलाओं के लिए राजनीति आना आसान काम नहीं है। फिर हम सब ने चुनौतियों को पार करते हुए आगे बढ़ी हैं।
इसके बाद तेलंगाना राज्यपाल ने कार्यक्रम में मौजूद महिला विधायकों से वार्तालाप भी किया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सभी स्तर पर महिला जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में कौशल में सुधार करना और उनकी क्षमता को बढ़ाना है। उनको अपनी शक्तियों के प्रति संवेदनशील बनाना, उनकी सहायता करना और आत्म जागरूकता का स्तर बढ़ाना है। इससे समाज और राजनीति के चुनौतीपूर्ण रास्तों पर आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। 23 सितंबर को कार्यशाला का समापन होगा। इस समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके होंगी। (एजेंसियां)