हैदराबाद : तेलंगाना सरकार ने जन नाट्य मंडली के संस्थापक, क्रांतिकारी लेखक, कवि, लोक गीतकार, गायक, माओवादी और अभिनेता गुम्मडी विट्ठल उर्फ गद्दर के खिलाफ दर्ज मामला वापस ले लिया है।
गद्दर शुक्रवार को सुबह नेरेडमेट थाने गये। इस दौरान गद्दर ने सरकार द्वारा उनके ख़िलाफ़ दर्ज मामले को वापस लिये जाने के आदेश की प्रति को पुलिस को सौंपी।
आपको बता दें कि 28 साल पहले अम्मुगुडा रेलवे स्टेशन में बम विस्फोट हुआ था। उस समय पुलिस ने गद्दर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसी क्रम में गद्दर ने उनके खिलाफ दर्ज इस मामले को वापस लेने का आग्रह करते हुए प्रदेश सरकार और पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन सौंपा।
इसी के चलते सरकार ने गद्दर के खिलाफ दर्ज अम्मुगुडा रेलवे स्टेशन में बम विस्फोट मामले को वापस लेते हुए आदेश जारी किया। गद्दर ने इसी आदेश की प्रति को पुलिस को सौंपी। इस दौरान नेरेडमेट पुलिस ने गद्दर को बताया कि आदेश की प्रति को अदालत में सौंप दी जाएगी।