हैदराबाद: वाहन चालकों के लिए लंबित चालानों पर दी गई भारी छूट के कारण तेलंगाना सरकार के खजानों में नोटों की बारिश हुई है। केसीआर सरकार को कारोड़ों रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। पहले यह ऑफर की 1 मार्च से 31 मार्च तक थी। सरकार ने लोगों के आग्रह पर इसे बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया। इसके चलते वाहन चालकों का जबरदस्त रिस्पोंस मिला।
इन 45 दिनों में 3 करोड़ से अधिक लंबित चालानों का निस्तारण किया गया। सरकार को 300 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल हुआ। अधिकारियों ने कहा कि कुल तीन करोड़ रुपये के चालान का भुगतान किया गया। इस भारी छूट भुगतान से 300 करोड़ रुपये राजस्व हासिल हुआ। हालांकि पुलिस का कहना है कि वाहन चालकों ने अब तक सिर्फ 65 फीसदी चालान का ही भुगतान किया है।
लंबित चालानों पर भारी छूट के साथ अकेले हैदराबाद में 1.70 करोड़ चालान निस्तारण किया गया है। पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह ऑफर 15 अप्रैल को खत्म हो गया है। 16 अप्रैल से वाहन चालकों को चालानों का पूरा भुगतान करना होगा।