हैदराबाद: एसटीएफ की गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) पुलिस ने नेपाल भाग रहे तेलंगाना के जालसाज को रेलवे स्टेशन के पास गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को अपने साथ ले जाने के लिए तेलंगाना के राचकोंडा कमिश्नरेट की पुलिस देर रात गोरखपुर पहुंच गई। आरोपित को साथ ले जाने के लिए शुक्रवार को कोर्ट में याचिका दायर करेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, तेलंगाना के खम्मम जिले के नेलाकोंडापल्ली मंडल के चेन्नाराम गांव निवासी एस नागराजू ने जालसाजी कर दूसरे की भूमि बेच दी थी। पीड़ित की शिकायत पर राचकोण्डा कमिश्नरेट पुलिस ने नागराजू के खिलाफ जालसाजी व आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस के तलाश करने पर आरोपित घर छोड़कर फरार हो गया। सर्विलांस की मदद से छानबीन करने पर पता चला कि वह गोरखपुर में है। इसकी जानकारी तेलंगाना पुलिस के अधिकारियों ने एडीजी एसटीएफ को दी। उनके निर्देश पर एसटीएफ गोरखपुर पुलिस के इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश सिंह ने रेलवे स्टेशन के पास आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के पूछताछ में नागराजू ने बताया कि वह नेपाल भागने की तैयारी में था। तलाशी में उसके पास एक आधार कार्ड, एक डेबिट कार्ड व दो मोबाइल बरामद किये। राचकोंडा कमिश्नरेट से निरीक्षक जे नरेन्द्र गौड के नेतृत्व में आई तेलांगाना पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर नागराजू को अपने साथ ले जाएगी। (एजेंसियां)