हैदराबाद: पड़ोसी राज्य दरगाह के दर्शन करने गये हैदराबाद के युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो जाने से परिवार में मातम छा गया है। दुर्घटनावश तालाब में डूब जाने से चारों युवकों की एक साथ मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, हैदराबाद के जुबली हिल्स निर्वाचन क्षेत्र के फातिमा नगर निवासी जुनैद खान, सैयद जुनैद, फहद और हैदर पड़ोसी राज्य कर्नाटक के गोडवाडी दरगाह देखने गये।
दरगाह में नमाज अदा करने के बाद चारों युवक बाजू के तालाब में तैरने गये। तैरते समय पानी के अंदर फंस गये। इसके चलते चारों युवकों की डूब जाने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और चारों की तलाशी आरंभ की। एक परिवार के चार लोगों की मौत हो जाने से फातिमा नगर में मातम छा गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।