अमरावती : तेलुगु देशम पार्टी ने कडप्पा जिले के बद्वेल विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है। इसके चलते वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार डॉ सुधा निर्विरोध चुने की संभावना अधिक हो गई है।
टीडीपी की पोलित ब्यूरो की बैठक में चर्चा करने के बाद इसकी घोषणा की गई। टीडीपी ने पहले राजशेखर और विजयम्मा में से किसी एक को बद्वेल उपचुनाव चुनाव में उतारने का मन बनाया था।
इस फैसले के साथ टीडीपी ने मृतक विधायकों के परिवार के सदस्यों को टिकट देकर निर्विरोध जाने की परंपरा को बरकरार रखा है। इस दौरान तेदेपा नेताओं ने कहा कि नंद्याल उपचुनाव में वाईएसआरसीपी ने इस परंपरा का पालन नहीं किया। मगर तेदेपा पोलित ब्यूरो ने बद्वेल में मृतक परिवार को टिकट दिये जाने के कारण चुनाव से हट गया है।
इससे पहले जन सेना पार्टी ने भी बद्वेल उपचुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है। अब देखना होगा कि बीजेपी और अन्य पार्टियां बद्वेल उपचुनाव लड़ती हैं या नहीं।
आपको बता दें कि बद्वेल उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर को मतदान होगा। 2 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। नामांकन की दाखिल करने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है। 11 को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 13 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। बद्वेल वाईएसआरसीपी के विधायक डॉ वेंकट सुब्बय्या का अस्वस्था के कारण 28 मार्च को निधन हो गया था। इसके चलते यह उपचुनाव हो रहा है।