कोरोना हाहाकार के बीच सोमवार को तेलंगाना मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक, लिया जा सकता है यह फैसले

हैदराबाद: तेलंगाना में कोरोना हाहाकार मचा रहा है। बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस दर्ज हो रहे हैं। इसके मद्देनजर तेलंगाना सरकार कोरोना के फैलने पर चिंता व्यक्त की है।

इस क्रम में तेलंगाना में कोरोना की गंभीरता और नियंत्रण के उपायों पर चर्चा के लिए सोमवार कैबिनेट की बैठक होने वाली है। मुख्यमंत्री केसीआर की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक सोमवार को दोपहर 2 बजे प्रगति भवन में होगी।

चर्चा है कि सरकार कोरोना पर लगाने के लिए रात को कर्फ्यू और कई तरह की पाबंदियां लगा सकती है। लॉकडाउन पर भी विचार किये जाने की संभावना है। मगर लॉकडाउन लगाने के आसार कम है।

दूसरी ओर हैदराबाद और तेलंगाना के अन्य शहरों से अपने-अपने गांव गये लोग सोमवार से अपने निवासों को पहुचने वाले हैं। ऐेसे लोगों का तेलंगाना के सीमा पर ही टेस्टिंग किये जाने की संभावना है। इनके रिपोर्ट पर ही तेलंगाना में प्रवेश की अनुमति दिये जाने पर भी कैबिनेट में फैसला लिये जाने की संभावना है।

स्कूल की छुट्टियां 30 तक

उधर तेलंगाना में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना को देखते हुए सरकार ने शिक्षण संस्थानों पर एक अहम फैसला लिया है। तेलंगाना के शिक्षण संस्थानों में अवकाश बढ़ाने के आदेश जारी। संक्रांति पर्व के दौरान इस महीने की 8 तारीख से 16 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टियां दी। अब सरकार ने छुट्टियों को इस महीने की 30 तारीख तक बढ़ाया है। मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने आधिकारिक तौर पर इस आशय का आदेश जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X